Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Electricity will remain closed : मेंटनेंस के कारण 4 दिन बंद रहेगी बिजली 

By
On:

Electricity will remain closedबैतूल – उत्तर संभाग के अंतर्गत आने वाले शाहपुर वितरण केंद्र एवं घोड़ाडोंगरी वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले 11 केवी फीडरों का प्री मानसून मेंटनेंस होने के कारण 11 केवी फीडरों से आगामी 19 जून, 20 जून 22 एवं 23 जून से 23 जून तक प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगी। कटौती के समय को घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है।

उपमहाप्रबंधक मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत कंपनी उत्तर संभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी उपकेंद्र शाहपुर के 11 केव्ही फीडर सोहागपुरढाना से 19 जून को प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सोहागपुरढाना, गौनापुर, सिलपटी, दौड़ी, कुंडी, बक्काखोदरी, मर्दनपुर, कुसमारी, कामठी, कोटमी, गुरगुंडा एवं अन्य ग्रामों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।(Electricity will remain closed)

Electricity will remain closed : मेंटनेंस के कारण 4 दिन बंद रहेगी बिजली 

33/11 केवी उपकेंद्र रामपुर के 11 केव्ही फीडर खारी से 20 जून को प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रामपुर रैयत, खदारा, हाथीकुंड, रामपुरमाल, बोंदरी, टेमरामाल, टेमरा रैयत, शीतलझिरी, सेहरा, आमागोहान, पलासपानी, पचामा, भुडक़ी एवं अन्य ग्रामों में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

33/11 केवी उपकेंद्र घोड़ाडोंगरी के 11 केव्ही फीडर घोड़ाडोंगरी से 22 जून को प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक घोड़ाडोंगरी और बेहड़ीढाना में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

33/11 केवी उपकेंद्र शाहपुर के 11 केव्ही फीडर शाहपुर से 23 जून को प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक शाहपुर, बरबटपुर, पतौवापुरा, चिखलदाखुर्द एवं मोतीढाना में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।(Electricity will remain closed)

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News