Bhabhi ka Dance: भाभियों ने घूंघट की आड़ में लगाए जबरदस्त ठुमके! डांस देख दर्शक बने दीवाने

By
On:
Follow Us

Bhabhi ka Dance: भाभियों ने घूंघट की आड़ में लगाए जबरदस्त ठुमके! डांस देख दर्शक बने दीवाने, इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें देखकर आपके पैर भी थिरकने लगेंगे! इन वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग तो इनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग मजाकिया कमेंट्स भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़े- रिटायरमेंट के बाद दिखा MS धोनी का नया अवतार! फॉर्महाउस पर शांत जीवन बिताते आये नजर, देखे वीडियो

इन वायरल हो रहे वीडियो में दो अलग-अलग जगहों से भाभियों को घूंघट में हरियाणवी गानों पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

पार्टी में धमाल

पहले वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी घर में पार्टी फंक्शन का है, जिसमें कुछ महिलाएं मिलकर हरियाणवी गाने “मैं तैनें सू पियारी तू प्यारा मेरा मैं तेरी गिरि तू चुहारा मेरा” पर धमाकेदार डांस कर रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाएं इतनी मस्त होकर डांस कर रही हैं कि उनके आगे हर कोई फीका पड़ जाता है. वीडियो में एक महिला को सफेद लहंगे और लाल चुनरी में धमाल मचाते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर हर कोई दीवाना हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @Moodi43210 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 57 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़े- सर पर गठरी रखे बिना हैंडल पकड़े सड़को पर तेज रफ़्तार से साइकिल दौड़ाता दिखा शख्स! वीडियो हुआ वायरल

छत पर घूंघट में डांस

दूसरे वीडियो में घर की छत पर घूंघट पहने एक महिला को हरियाणवी गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले भी कई रील्स वायरल हो चुके हैं, लेकिन इस वायरल वीडियो में लाल साड़ी और घूंघट पहने एक महिला को हरियाणवी गाने पर कमर लचकाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर neelumaurya22 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.