यात्रियों से भरी बस में खिड़की तोड़कर घुस आया हिरन! जिसे देखकर थम जाएंगी आपकी सांसें, आजकल इंटरनेट पर एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी सांसें थम जाएंगी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक तेज रफ्तार से चल रही बस की विंडस्क्रीन को चीरता हुआ एक हिरण बस के अंदर जा घुसा. यह वायरल वीडियो अमेरिका के रोड आइलैंड राज्य का बताया जा रहा है. ये पूरी घटना बस में लगे कैमरे में कैद हो गई, जिसकी वीडियो अब हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखी जा रही है.
ये भी पढ़े- बारिश में सनी मुंबई की सड़कों पर आवारा कुत्तों के साथ खेलता हुआ बच्चा इंटरनेट पर वायरल, देखे वीडियो
रिपोर्ट के मुताबिक, रोड आइलैंड में एक हिरण अचानक से चलती हुई बस के अंदर घुस गया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हिरण विंडस्क्रीन का शीशा तोड़कर बस के अंदर कूद जाता है. इस घटना के बाद बस में मौजूद यात्री बुरी तरह से घबरा गए. वहीं कुछ यात्री घायल भी हो गए थे. डैशकैम की फुटेज में हिरण को बस की तरफ दौड़ते हुए और उसकी विंडस्क्रीन को तोड़ते हुए दिखाया गया है. गनीमत यह रही कि ड्राइवर ने बस को अपने नियंत्रण में रखा और किसी बड़े हादसे को होने से बचा लिया.
यात्रियों से भरी बस में खिड़की तोड़कर घुस आया हिरन! जिसे देखकर थम जाएंगी आपकी सांसें
ये भी पढ़े- दमदार इंजन और शानदार माइलेज का कॉम्बो है Bajaj Pulsar 150, देखे कीमत और फीचर्स
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हुआ है, जिसे अब तक काफी देखा और शेयर किया जा चुका है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 10 जून को हुई थी, जब हिरण अचानक से वॉरविक एवेन्यू पर चल रही एक RIPTA बस से टकरा गया था. रोड आइलैंड पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (RIPTA) ने बस से ली गई निगरानी फुटेज जारी की, जिसमें हिरण को हवा में उड़ते हुए और फिर लगभग पूरी तरह से एक यात्री के ऊपर गिरने से पहले दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में घायल हिरण की बस के अंदर ही मौत हो गई.