Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Optical illusion: कोई जीनियस ही ढूंढ पायेगा असली इंस्टाग्राम LOGO के बीच छिपा नकली इंस्टाग्राम LOGO

By
On:

Optical illusion: कोई जीनियस ही ढूंढ पायेगा असली इंस्टाग्राम LOGO के बीच छिपा नकली इंस्टाग्राम LOGO , सोशल मीडिया पर अक्सर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें काफी वायरल होती हैं. ये तस्वीरें पहली नज़र में कुछ और दिखती हैं, लेकिन असलियत में कुछ और होती हैं. इन तस्वीरों में छिपी हुई पहेलियों को सुलझाना दिमाग की कसरत के साथ-साथ आंखों की जांच भी कर लेता है. आज हम आपके लिए ऐसी ही एक मजेदार चुनौती लेकर आए हैं!

ये भी पढ़े- iPhone हो या iPad! Apple के हर प्रोडक्ट्स के आगे क्यों लगा होता है “i”? जाने इसके पीछे का रहस्य

क्या आप एक सच्चे जीनियस हैं?

ऊपर दी गई तस्वीर में कई सारे इंस्टाग्राम लोगो हैं. लेकिन इनमें से एक लोगो असली नहीं है! आपका काम है कि असली ना होने वाले लोगो को ढूंढकर निकाल दें. बता दें कि ये चुनौती काफी मुश्किल है और इसे बहुत कम ही लोग हल कर पाते हैं.

तो क्या आप अपनी तीखी नज़र और दिमाग का इस्तेमाल करके इस पहेली को सुलझा सकते हैं?

समय है सिर्फ 20 सेकंड!

आप हर रोज़ भले ही इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हों, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि इसका असली लोगो कैसा दिखता है? शायद नहीं! यही वजह है कि इतने सारे लोगो के बीच में असली को ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है.

ये भी पढ़े- आवारा पशुओ को रात में खेत से दूर रखने के लिए किसान ने भिड़ाया स्मार्ट जुगाड़, देखे वीडियो

असली लोगो को पहचाने में ये टिप्स करें मदद

अगर आप गौर से देखेंगे, तो असली इंस्टाग्राम लोगो में ऊपर दाएं तरफ एक छोटा सा बिंदु होता है. ये छोटा बिंदु ही असली और नकली लोगो में फर्क बताता है. अगर आप अभी भी कन्फ्यूज़ हैं तो निराश मत हों! नीचे दी गई दूसरी तस्वीर में हमने असली ना वाले लोगो को एक लाल घेरे में दिखा दिया है.

तो जरा गौर से देखिए और बताइए, क्या आप असली इंस्टाग्राम लोगो ढूंढ पाए?

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News