Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Desi Jugaad : भीषण गर्मी की काट के लिए टेबल फैन में लगाया तगड़ा Jugaad 

By
On:

इंजीनियर दिमाग देख आप भी हैरत में पड़ जाएंगे 

Desi Jugaad – जुगाड़ू लोगों की भारत देश में कोई होड़ नहीं है, जगह जगह आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जो तरह तरह के तिगड़म लगा कर अपना काम आसान कर लेते हैं। इससे जुड़े कई वीडियो अक्सर इंटरनेट पर मौजूद सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होते रहते हैं। अब जैसा की आप सभी जानते हैं की इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और ऐसे में इससे राहत पाने के लिए भी लोग तरह तरह के जुगाड़ अपनाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा सकता है की कैसे गर्मी में ठंडी फुआर के लिए बंदे ने टेबल फैन को ही कूलर में तब्दील कर दिया है। 

टेबल फैन को बना दिया कूलर | Desi Jugaad 

आपने टेबल फैन तो जरूर देखा होगा और कूलर भी ये दोनों ही गर्मी से राहत देने के काम आते हैं। अब टेबल फैन और कूलर में एक ही अंतर होता है की कूलर में घांस होती है जिसके कारण से वो ठंडी हवा फेंकता है। मगर टेबल फैन में यह व्यवस्था नहीं होती है। ऐसे में किसी जुगाड़ू आदमी ने इस समस्या का हल भी ढूंढ निकाला है। जी हाँ दरअसल एक शख्स ने टेबल फैन में ऐसा जुगाड़ सेट किया की वो कूलर में तब्दील हो गया।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की दो अलग-अलग डिब्बे में कूलर वाला घास भरा हुआ है , उनमे अलग अलग पाइप फिट किए हुए हैं और उसी के ठीक निचे पानी से भरी  हुई बाल्टी रखी हुई है जिसमे की मोटर पंप भी डाला हुआ है। अब जैसे ही पंखे को चालू किया जाता है तो मोटर भी चालू हो जाती है जो पानी को घास तक पहुंचाती है।  इसके अलावा जो पानी नीचे गिर रहा है, वो भी पाइप के जरिए बाल्टी में ही वापस जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो | Desi Jugaad 

सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ तो देखने में आया की शख्स ने पंखें के पीछे घास और नीचे मोटर तो लगा दिया मगर लोगों ने वीडियो देखकर सबसे बड़ी दिक्कत बताई। दरअसल शख्स ने जिन डिब्बों में घास रखा है, वो डिब्बे बंद हैं तो वो हवा को किसी भी तरह से ठंडा नहीं कर सकते हैं। लेकिन अगर आप गौर से देखेंगे तो पाएंगे की डब्बे में छोटे छोटे छेद किए 

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Desi Jugaad : भीषण गर्मी की काट के लिए टेबल फैन में लगाया तगड़ा Jugaad ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News