10 रुपये वाली आइसक्रीम खाने से पहले देख ले यह वीडियो, वीडियो देख उड़ जायेगे आपके भी होश. गर्मियों में हर किसी का मन करता है कि कुछ ठंडा खाए, ऐसे में आइसक्रीम अक्सर लोगों की फेवरेट होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फैक्ट्री में आइसक्रीम कैसे बनती है? सोशल मीडिया पर इन दिनों कानपुर की एक फैक्ट्री का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां लोकल आइसक्रीम बनाई जा रही है. ये वीडियो देखने के बाद आप भी 10 रुपये वाली आइसक्रीम खाने से पहले सौ बार सोचेंगे. वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से खाने की चीजों की साफ-सफाई को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
ये भी पढ़े- 70 साल के बूढ़े चाचा ने Bullet से मारी ऐसी ड्रिफ्ट! जिसे देख यूज़र्स बोले- “वाह चाचा मौज कर दी”
10 रुपये वाली आइसक्रीम खाने से पहले देख ले यह वीडियो, देख उड़ जायेगे आपके भी होश
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर humbhifoodie नाम की एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स संतरे की आइसक्रीम बनाते हुए दिख रहा है. वो सबसे पहले बाल्टी से आइसक्रीम के सांचे में संतरे के साथ पानी डालता है और फिर उसमें दूध मिलाता है. इसके बाद इसे फ्रीजर में जमने के लिए रख देता है. जमने के बाद इसे एक टब में निकाल लिया जाता है. जो काफी गंदा दिखाई दे रहा है. इसी से आइसक्रीम को निकालकर एक बर्तन में रखा जाता है और फिर पैकेट में भरकर पैक कर दिया जाता है. मगर पूरे आइसक्रीम बनाने की प्रक्रिया में साफ-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा गया है, जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है. वीडियो कैप्शन में लिखा है, कानपुर में सिर्फ 10 रुपये में बनने वाली संतरे की आइसक्रीम.
ये भी पढ़े- Dolly चायवाले के बाद फेमस हुआ ‘पप्पू चायवाला’! चाय बनाने की यूनिक स्टाइल देख आप भी हो जाओगे फैन
देखे वीडियो-
यूज़र के आ रहे है कई सारे कमेंट्स
यह वीडियो 10 दिन पहले शेयर किया गया था, जिसके बाद इसे कई मिलियन बार देखा जा चुका है और कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. कुछ लोग साफ-सफाई को लेकर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आज के बाद से कभी भी लोकल आइसक्रीम नहीं खाऊंगा. दूसरे ने लिखा, बचपन में यहीं खाने से ही तो मेरी इम्यूनिटी इतनी मजबूत बनी है. तीसरे यूजर ने लिखा, बचपन में मम्मी-पापा जो कहते थे ना कि ये आइसक्रीम नाले के पानी से बनती है, वो सच ही निकला. एक अन्य यूजर ने लिखा, वाकई में हाइजीन जैसी कोई चीज नहीं होती.
1 thought on “10 रुपये वाली आइसक्रीम खाने से पहले देख ले यह वीडियो, वीडियो देख उड़ जायेगे आपके भी होश”
Comments are closed.