T-20 World Cup 2024: यहाँ देखे टीम इंडिया की फूल स्क्वाड

By
On:
Follow Us

T-20 World Cup 2024: यहाँ देखे टीम इंडिया की फूल स्क्वाड। BCCI ने आईपीएल के बीच में ही हाल ही में होने वाले T-20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है जिसमे कई सारे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। आइये देखते है किस-किस खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है।

ये भी पढ़े- Cricket के बड़े-बड़े जानकर भी नहीं जानते! कैसे निकाला जाता है नेट रन रेट? यहाँ जाने क्रिकेट का गणित

पिछले साल हुए ODI वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बाद इंडिया की टीम थोड़ी सहम सी गई है जिसके चलते टीम इंडिया चाहेगी कि T-20 World Cup 2024 का फाइनल जीता जाये। ऐसे में BCCI द्वारा टीम इंडिया की घोषणा कर दी है जिसमे रोहित शर्मा को कप्तानी और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान के रूप में चुना गया है। आइये देखते है 15 खिलाड़ियों की लिस्ट।

यहाँ देखे T-20 World Cup 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट-

क्रम संख्याखिलाड़ीरोल
1रोहित शर्मा (कप्तान)बैटर
2यशस्वी जयसवालबैटर 
3विराट कोहलीबैटर 
4सूर्यकुमार यादवबैटर 
5ऋषभ पंतविकेटकीपर
6संजू सैमसनविकेटकीपर
7हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)ऑलराउंडर
8शिवम दुबेऑलराउंडर
9रवींद्र जडेजाऑलराउंडर
10अक्षर पटेलऑलराउंडर
11कुलदीप यादवस्पिनर
12युजवेंद्र चहल स्पिनर
13अर्शदीप सिंहतेज गेंदबाज
14जसप्रीत बुमराहतेज गेंदबाज
15मोहम्मद सिराजतेज गेंदबाज

4 खिलाड़ियों को रखा गया रिज़र्व की केटेगरी में…

BCCI ने 15 खिलाड़ियों के बाद बुइ 4 खिलाड़ियों को रिज़र्व केटेगरी में रखा गया है जिसमे शुभमण गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान शामिल है।