अचानक मच गई भगदड़
Hathi Ka Video – आमतौर पर इंटरनेट पर रोज बहुत सारे जंगल सफारी वीडियो वायरल होते रहते हैं। हालांकि, वर्तमान में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर लोगों को बहुत गुस्सा आ रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि कई सफारी जीप ने एक हाथी को चारों ओर से घेर लिया है और लोग हाथी को देखकर शोर मचा रहे हैं। इस अवाज के कारण और कई गाड़ियों के देखने के कारण, हाथी बौखला जाता है और एक गाड़ी को अपनी सूंड से धक्का मारता है। हालांकि, इस दौरान हाथी ने किसी को चोट नहीं पहुंचाई और कुछ देर बाद वहां से चला गया। पर्यटकों और गाइड की ऐसी हरकतों को देखकर लोग बहुत भड़क गए हैं।
कभी कभी चिढ़ जाते हैं जानवर | Hathi Ka Video
- ये खबर भी पढ़िए :- Angry Hathi ka Video: गुस्से हाथी को देख जंगल के राजा बाघ की हो गई बत्ती गुल, देखे वीडियो….
‘एक्स’ प्लेटफ़ॉर्म पर @rameshpandeyifs यूजर ने यह वीडियो साझा किया है, जिसे अब तक 29 हजार से अधिक बार देखा गया है। कैप्शन में लिखा है- “ड्राइवर और गाइड जानवरों के पास तक पहुंच जाते हैं, क्योंकि वे इन जंगली जानवरों को समझने का दावा करते हैं। हालांकि, जानवर कभी-कभी चिढ़ भी जाते हैं और सफारी जिप्सी का टूटना कई मौतों की वजह बन सकता है। वह विशाल जीव बहुत दयालु था।”
जिम कार्बेट नेशनल पार्क का वीडियो
सूत्रों के मुताबिक, इस वीडियो को जिम कार्बेट नेशनल पार्क का बताया जा रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि 5 सफारी जीप और एक हाथी नजर आ रहा है। सभी टूरिस्ट गाड़ियां हाथी के आसपास चक्कर लगा रही हैं और हाथी को घेर लिया है। पर्यटक जमकर हूटिंग और शोर करके हाथी को परेशान कर रहे हैं। तभी हाथी गुस्से में अपनी सूंड से एक गाड़ी को धकेलने की कोशिश करने लगता है। गाड़ी में बैठे लोग घबराकर जल्दी से उतर जाते हैं। हालांकि, हाथी न तो गाड़ी को पलटा है और न ही किसी को कोई चोट या नुकसान पहुंचाया।
हाथी खुद जाने लगा दूर | Hathi Ka Video
65 सेकेंड की इस क्लिप में आखिर में आप देखेंगे कि हाथी खुद गाड़ियों से दूर जाने लगता है। पर्यटक और गाइड के इस रवैये से लोग काफी गुस्से में हैं। लोग कमेंट सेक्शन में जंगल सफारी पर रोक लगाने की अपील कर रहे हैं।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Bagh Aur Bhalu | शिकार की आस में बैठी बाघिन पर ही हो गया हमला
4 thoughts on “Hathi Ka Video | जंगल सफारी के दौरान टूरिस्टों पर ही बौखला गए गजराज महासय ”
Comments are closed.