पार्षद के जगाने के बाद भी नहीं जागे अधिकारी
Betul News – बैतूल – एक तरफ भाजपा विकास के कसीदे पढ़ती है तो दूसरी तरफ नगर पालिका के अधिकारियों की मनमानी से इस विकास की पोल खुलती जा रही है और लोग कहने लगे हैं कि उबड़-खाबड़ हो गया शहर का विकास। अगर देखना है तो महावीर वार्ड की बारस्कर कालोनी में पुलिया देख सकते हैं। जो कुछ दिन पहले ही बनी और इसमें गिट्टी दिखने लगी है। हालांकि वार्ड की जागरूक पार्षद वर्षा बारस्कर ने इसको लेकर अधिकारियों को जगाने की कोशिश की है लेकिन अधिकारी जागे नहीं और ठेकेदार ने अपनी मनमानी कर ली। इसको लेकर नगर पालिका के उपयंत्री सफाई दे रहे हैं कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है।
पांच वार्ड को जोड़ती है पुलिया | Betul News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | प्यास बुझाने जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण
शहर के प्रमुख पांच वार्ड जहां अधिकांश पार्षद भाजपा के हैं। और इन पांचों वार्डों को जोडऩे वाली पुलिया के घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि स्टेडियम तरफ से बारस्कर कालोनी जाने के लिए रास्ते में नाले के ऊपर पुलिया का निर्माण किया गया है। यह पुलिया महावीर वार्ड, प्रताप वार्ड, इंदिरा वार्ड, चंद्रशेखर वार्ड और अम्बेडकर वार्ड को जोड़ती है और इस पुलिया के ऊपर से इन पांच वार्डों के नागरिक आवागमन करते हैं। इस पुलिया के निर्माण में नगर पालिका अधिकारियों की अनदेखी या मिलीभगत जो भी हो उसका खामियाजा वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
15 लाख की लागत से बनी पुलिया
महावीर वार्ड के रमेश बारस्कर का कहना है कि उनकी पत्नी वर्षा बारस्कर इस वार्ड की पार्षद हैं। रमेश बारस्कर का कहना है कि पुलिया का निर्माण बहुत धीमी गति से किया गया और अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है। ठेकेदार को कई बार बोला गया कि जल्दी काम करो और गुणवत्ता का ध्यान रखो। अधिकारियों ने निर्माण के आखरी दौर में ध्यान रखा लेकिन शुरू से ध्यान नहीं रखा। पुलिया का निर्माण हो चुका है रोड का निर्माण बाकी है। इस कार्य को ठेकेदार भगवत चढ़ोकार ने किया है। उनका कहना है कि पुलिया के स्लेब के ऊपर डाले गए गिट्टी सीमेंट के मसाले में से अब गिट्टी दिखने लगी है इसको अधिकारियों को देखना चाहिए था। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि अच्छी क्वालिटी से काम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्षद पत्नी ने नगर पालिका में शिकायत की है।
दो सबइंजीनियरों ने कराया काम | Betul News
बताया जा रहा है कि भगवत चढ़ोकार के द्वारा इस पुलिया का निर्माण किया गया। इस पुलिया की मानीटरिंग सबसे पहले सबइंजीनियर संजय सरेठा कर रहे थे लेकिन उनकी तबीयत खराब हो गई। जिसके कारण इस पुलिया के निर्माण की जो देखरेख होनी थी वह नहीं हो पाई। आरोप है कि श्री सरेठा की तबीयत खराब होने के कारण इसका घटिया निर्माण हो गया। बाद में इस कार्य को उपयंत्री ब्रजेश खानोरकर की देखरेख में किया गया। श्री खानोरकर का कहना है कि पुलिया निर्माण के कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा गया है। एक साइड की एप्रोच नहीं बनी है वह जल्द बन जाएगी। पार्षद के द्वारा कोई लेटर नहीं दिया गया है। मेरी देखरेख में सिर्फ स्लैब का काम कराया गया है।
नागरिकों ने जताई नाराजगी
इस मार्ग से आवागमन करने वाले नागरिकों ने नाराजगी जताई है। डॉ. रितेश कुंभारे जो टिकारी में रहते हैं और इस मार्ग निकलते हैं। डॉ. कुंभारे का कहना है कि इस मार्ग से और पुलिया के ऊपर से निकलने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिया के ऊपर प्रापर लेवलिंग होनी चाहिए क्योंकि अभी उबड़-खाबड़ लगी रही है। पुलिस के ऊपर जो पाइप निकले हैं वो हटना चाहिए और सफाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पुलिया के काम से सिर्फ 60 प्रतिशत ही संतुष्ट है। जो पिचिंग हुई है उसकी भी गुणवत्ता का ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि तेज बारिश में मिट्टी बह जाएगी।
- ये खबर भी पढ़िए :- Desi Jugaad Video | भीषण गर्मी से राहत पाने घर के ऊपर लगाया तगड़ा Jugaad
2 thoughts on “Betul News | उबड़-खाबड़ हो गया शहर का विकास, देख लो पुलिया”
Comments are closed.