सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं लोग
Betul News – बैतूल – शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू नहीं हो पा रही है। इसको लेकर कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधिगणों को अवगत भी कराया गया है लेकिन यातायात व्यवस्था को सुधरवाने वाली यातायात पुलिस सिर्फ चालानी कार्यवाही में व्यस्त है। आम जनता को हो रही परेशानी से किसी को लेनादेना नहीं है। सबसे ज्यादा समस्या कोठीबाजार में देखने को मिलती है जहां संकरी सड़कों पर लोग दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़े कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। दुकानों के सामने पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन मालिक कहीं भी वाहन खड़े कर देते हैं।
लल्ली चौक पर लगता है जाम | Betul News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | जिला पंचायत का कचरा स्वच्छता अभियान को लगा रहा बट्टा
कोठीबाजार के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र लल्ली चौक पर आए दिन जाम की स्थिति निर्मित रहती है। यहां पर किराना, कपड़ा और मिष्ठान की दुकानें हैं। जहां पर बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं और अपने वाहन सड़क पर ही खड़े कर देते हैं। जिसके कारण समय-समय पर जाम लगते रहता है। दुकानदार भी वाहन खड़े करने वाले लोगों को सही जगह वाहन खड़ा करने की सलाह नही देते हैं। यही कारण है कि वाहन मालिक भी सड़क पर वाहन खड़ा कर देता है और जब जाम लगता है तो हार्न की आवाज गंूजने लगती है। राहगिरों का कहना है कि सड़क पर वाहन खड़े करने वाले वाहनों के मालिकों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करनी चाहिए।
थाना रोड पर पैदल चलना मुश्किल
कोठीबाजार के थाना रोड पर गुरुवार और रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इस साप्ताहिक बाजार में सब्जी की दुकानें सड़क के किनारे लगती हैं और सब्जी खरीदने वाले लोग अपने वाहन सड़क पर खड़ा कर देते हैं। इसके अलावा मालवाहक वाहन भी सड़क पर खड़े दिखाई देते हैं। इस मार्ग पर सराफा की दुकानों के अलावा अन्य और भी दुकानें हैं, उनके ग्राहकों को भी वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं होती है। आलम यह है कि रविवार और गुरुवार के दिन थाना रोड पर बैतूल पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।
सीमेंट रोड पर बार-बार लगता है जाम | Betul News
कोठीबाजार का सबसे व्यस्ततम व्यवसायिक बाजार माने जाने वाला सीमेंट रोड पर सराफा और कपड़े की दुकानें होने के कारण यहां पर जिले भर से ग्राहक आते हैं। वर्तमान में शादियों का सीजन होने के कारण ग्राहकों की संख्या ज्यादा है। सीमेंट रोड की चौड़ाई कम होने के कारण यहां पर बार-बार जाम लगता है क्योंकि सड़क क दोनों तरफ दुकानों के सामने दो पहिया वाहन खड़े रहते हैं। जिससे यातायात बाधित होता है और जब इस मार्ग पर कोई चार पहिया वाहन निकलता है तो पूरे मार्ग पर ही जाम लग जाता है। इस व्यवस्था को सुधारने में यातायात पुलिस कभी दिखाई नहीं देती है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | नाले की झिरिया का पानी पी रहे भारगढ़ के ग्रामीण
1 thought on “Betul News | नहीं सुचारू हो रही यातायात व्यवस्था”
Comments are closed.