Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Political News | बैतूल लोस प्रभारी के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा मामला

By
On:

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद हैं बैतूल कॉडिनेटर

Political Newsभोपाल(ई-न्यूज) मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा लोकसभा चुनाव की व्यवस्था के अंतर्गत भोपाल मध्य के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को बैतूल जिले का कॉडिनेटर एवं चुनाव प्रभारी बनाया गया है। और आरिफ मसूद एक बार बैतूल का दौरा कर चुके हैं और जिले के प्रमुख कांग्रेसियों की बैठक लेकर फिलहाल दुबारा नहीं आए हैं। भोपाल मध्य से आरिफ मसूद ने कांग्रेस की टिकट पर भाजपा प्रत्याशी धु्रव नारायण सिंह को चुनाव हराया था। अब धु्रव नारायण सिंह कांग्रेस विधायक के खिलाफ निर्वाचन के दौरान शपथ पत्र में जानकारी छिपाने के आरोप को लेकर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर पहुंच गए हैं इसमें आरिफ मसूद द्वारा लोन जानकारी छिपाए जाने का आरोप है। आरिफ मसूद का चुनाव शून्य करने की इस याचिका को हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है और कांग्रेस विधायक से जवाब मांगा है।

शपथ पत्र में जानकारी छिपाने का आरोप | Political News

बीजेपी प्रत्याशी रहे ध्रुव नारायण सिंह की ओर से हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका में बताया गया है कि कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने चुनाव आयोग से लोन संबंधी जानकारी छिपाई है। आरिफ मसूद ने खुद की और अपनी पत्नी के नाम पर करीब 65 लाख रुपये का लोन लिया है. ध्रुव नारायण सिंह द्वारा चुनाव शून्य करने की इस याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।

14 मई तक मांगा गया जवाब | Political News

कोर्ट ने 14 मई तक आरिफ मसूद से जवाब मांगा हैं। ध्रुव नारायण सिंह के वकील अजय मिश्रा के अनुसार दस्तावेजों से स्पष्ट है कि मसूद और उनकी पत्नी रुबीना मसूद ने राष्ट्रीयकृत बैंकों से करीब 65 लाख 38 हजार रुपये का लोन लिया है। आरिफ ने 34 लाख 10 हजार और रुबीना मसूद ने 31 लाख 28 हजार रुपये का लोन लिया है। वहीं नामांकन पत्र में यह महत्वपूर्ण जानकारी छिपाई गई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News