Eblu Feo X Launch – Ola और Ather के होश उड़ने जल्द लांच हो रही ये धसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखे पूरी डिटेल,
Eblu Feo X Launch – Ola और Ather के होश उड़ने जल्द लांच हो रही ये धसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखे पूरी डिटेल, अगर आपका मन इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का है, तो थोड़ा इंतजार करें। क्योंकि बहुत जल्द मार्केट में नया eblu Feo X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाला है। यह स्कूटर गोदावरी मोटर्स कंपनी के द्वारा लांच किया जाएगा। इस स्कूटर में अतिरिक्त फीचर्स शामिल होंगे और इसकी रेंज भी 110 किलोमीटर की होगी। यह किफायती भी होगा। जल्द ही इसकी कीमत और सभी फीचर्स का खुलासा होगा।

ये भी पढ़े – Triumph Trident 660 Launch – बाइक लवर के दिलो पर राज करने Triumph का स्पेशल एडिशन हुआ लांच,
Eblu Feo X के फीचर्स
अगर हम eblu Feo X इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियतों की बात करें, तो यह एक 2.52 kWh का बैट्री पैक लेकर आता है जिसे चार्ज करने में लगभग 5.25 घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज होने के बाद, आपको इससे 110 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें 2.7 kW की मोटर है जो 110 NM का टॉर्क पैदा करता है। इसकी बैटरी पर 3 वर्ष या 40,000 किलोमीटर की वारंटी है। इसमें डस्ट और पानी रेजिस्टेंस भी है।
इसका ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में डुअल ट्यूब ट्विन सोकर सस्पेंशन है। इसके अलावा, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, और 3 राइडिंग मोड्स जैसी सुविधाएं हैं। इसमें सिंगल सीट वेरिएंट है और ऑप्शन में क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, कैरी हुक, और अंडर सीट स्टोरेज भी है। इसकी लुक्स भी बेहद आकर्षक हैं, जिसमें हेडलाइट, टेल लाइट, और टर्न सिग्नल लाइट में एलईडी लाइटिंग है। DRLs भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़े – Jugaad Video: गजब के अनोखे जुगाड़ से शख्स ने बना डाली 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक, आनंद महिंद्रा भी हो गए फैन,
Eblu Feo X की कीमत
गोदावरी मोटर्स कंपनी जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, eblu Feo X, लॉन्च करेगी। यह स्कूटर इस वर्ष के अंत तक या 2025 के शुरुआती महीनों में उपलब्ध हो सकता है। इसकी कीमत लगभग 1 लाख से कम होगी। आप इसे आसानी से EMI पर खरीद सकते हैं।
1 thought on “Eblu Feo X Launch – Ola और Ather के होश उड़ने जल्द लांच हो रही ये धसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखे पूरी डिटेल,”
Comments are closed.