Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Badal fatne ka video : बादल फटने का वीडियो कैमरे मे हुआ कैद, देखें डराने वाला मंजर

By
On:

{Badal fatne ka video}इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है और कई जगह से बाद और बादल फटने की खबरें सामने आ रही है लेकिन क्या होता है बादल फटना आखिर अचानक क्यों आ जाता है सैलाब। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ साफ बादल फटना देखा जा सकता है।

एक फोटोग्राफर ने प्रकृति की इस घटना को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे कुछ पलों में ही आसमान से लाखों गैलन पानी धरती पर आ गिरा है। यह वीडियो ऐसे समय में आया है, जब हिमाचल प्रदेश की मणिकर्ण घाटी में एक ऐसी ही घटना सामने आई है।

वायरल हो रहा है बादल फटने का वीडियो

भारत में इस समय मानसून का दौर चल रहा है और देश के कई हिस्सों में बहुत ही कम समय में काफी ज्यादा बारिश होना रिकॉर्ड किया गया है। यह स्थिति देश के अलग-हिस्सों में है, जिसमें 24 घंटों के अंदर ही इतनी बारिश हो जा रही है कि कई दिनों का कोटा पूरा हो रहा है। इसकी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई भागों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। इस समय देश में जिन राज्यों में भारी बारिश हो रही है, उनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल शामिल हैं। मुंबई में 24 घंटे के भीतर ही 153 मिली मीटर बारिश हो गई। लेकिन, हम यहां बात कर रहे हैं, बादल फटने की जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के मणिकर्ण घाटी में भी देखने को मिली है। लेकिन, हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, वह भारी बारिश का यह बहुत ही खौफनाक स्वरूप है। इस मंजर को कैद किया है एक विदेशी फोटोग्राफर ने। यह घटना भारत से बाहर की है।

आसमान से आई आफत

हम यहां बादल फटने का जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वह भारत की नहीं है। इंटरनेट पर जोरदार तरीके से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कई देशों से दावे किए जा रहे हैं। लेकिन, बताया जा रहा है कि यह वीडियो ऑस्ट्रिया का है। वीडियो में दिख रहा है कि अचानक एक जगह आसमान से मानो लाखों गैलन पानी इंद्र देवता ने उझल डाले हों। आमतौर पर प्रकृति की इस अद्भुत घटना की तस्वीर लेना या वीडियो बनाना बहुत ही दुर्लभ है। (पहली दोनों तस्वीर-वंडर ऑफ साइंस ट्विटर वीडियो से )

ऑस्ट्रिया से सामने आया वीडियो

हम जो वीडियो दिखा रहे हैं, उसे वंडर ऑफ साइंस के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है- ‘ऑस्ट्रिया में लेक मिलस्टैट के ऊपर आश्चर्यजनक रूप से बादल फटने को फोटोग्राफर पीटर मायर ने कैद किया।’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 45 लाख से ज्याद व्यूज मिल चुके थे और करीब 20 हजार रिट्वीट किए जा चुके थे। लोग इस वीडियो को देखकर जबर्दस्त ढंग से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

कैसे फटते हैं बादल ?

जब नमी वाले बादल आसमान में एक जगह ठहर कर संघनित होती हैं और पानी की बूंदे जुड़ने लगती हैं। इसकी वजह से बादल का घनत्व बढ़ने लगता है। इस समय धरती से गरम हवा या बादल के नीचे की गरम हवा ऊपर उठने से उसके दबाव से बादल फट जाता है और आसमानी सैलाब गिरनी शुरू हो जाती है। जिस भी जगह पर यह घटना होती है, वहां आपदा की आशंका बढ़ जाती है।

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Badal fatne ka video : बादल फटने का वीडियो कैमरे मे हुआ कैद, देखें डराने वाला मंजर”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News