Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Lok Sabha Election | कल हो सकती आमचुनाव की घोषणा 

By
On:

चुनाव आयोग दोपहर बाद जारी कर सकता है शेड्यूल

Lok Sabha Electionनई दिल्ली(ई-न्यूज)आम चुनाव की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा कल की जा सकती है। इसी के साथ आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। 

 दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति गई है। ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू नए चुनाव आयुक्तों ने आज पदभार संभाला है। इसके बाद आयोग के तीनों अधिकारियों ने आज ही चुनाव कार्यक्रम को लेकर बैठक की थी।

चुनाव आयोग ने 5 फरवरी को सभी राजनीतिक दलों को सलाह दी है कि चुनाव प्रचार अभियानों में बच्चों का इस्तेमाल किसी भी रूप में न करें। पार्टियों को भेजी गई एडवाइजरी में चुनाव पैनल ने पार्टियों और उम्मीदवारों से चुनावी प्रक्रिया के दौरान बच्चों से पोस्टर और पर्चे बांटने, नारेबाजी करने को लेकर जीरो टॉलरेंस जाहिर किया है।  

2024 लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी। आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6त्न की बढ़ोतरी हुई है। चुनाव आयोग ने कहा- दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढक़र 2024 में 948 हो गया है।

चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद शुक्रवार (1 मार्च) सरकार ने बुजुर्ग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलट से वोटिंग करने वाले चुनावी नियम में बदलाव किया है। अब केवल 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग मतदाता ही पोस्टल बैलट से वोटिंग कर सकेंगे। अभी तक 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग इस सुविधा के पात्र थे। कानून मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन में बताया कि 85 की उम्र पार चुके वोटर्स को यह सुविधा देने के लिए चुनाव संचालन नियम 1961 में संशोधन किया गया है। 

2014-2019 में ऐसा था शेड्यूल | Lok Sabha Election

पिछले दो लोकसभा चुनाव में चुनाव की तारीखों के ऐलान और वोटिंग के बीच करीब 40 से 50 दिन का अंतर था। 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुए थे। चौथे दिन 23 मई को रिजल्ट आया था। इसी तरह 2014 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा भी 5 मार्च को की गई थी। 7 अप्रैल से 12 मई तक 9 चरणों में चुनाव कराए गए थे। इस बार भी रिजल्ट चौथे दिन 16 मई को आए थे। साभार…

कांग्रेसियों का भाजपा में शामिल होने का नहीं थम रहा सिलसिला | Lok Sabha Election

भोपाल(ई-न्यूज)। कांग्रेस के दिग्गजों का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में महू से दो बार कांग्रेस विधायक रहे अंतर सिंह दरबार ने आज भाजपा जॉइन कर ली। अंतर सिंह ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ा था। इंदौर कांग्रेस के बड़े नेता पंकज संघवी भी भाजपा जॉइन कर ली। पंकज संघवी कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा, विधानसभा और महापौर का चुनाव लड़ चुके हैं। संघवी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह का करीबी माना जाता है। साभार…

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Lok Sabha Election | कल हो सकती आमचुनाव की घोषणा ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News