PM Ujjwala Yojana – उज्ज्वला लाभार्थियों की हुई बल्ले-बल्ले, 31 मार्च 2025 तक बढ़ी 300 रुपये प्रति सिलेंडर,

By
On:
Follow Us

PM Ujjwala Yojana – उज्ज्वला लाभार्थियों की हुई बल्ले-बल्ले, 31 मार्च 2025 तक बढ़ी 300 रुपये प्रति सिलेंडर,

PM Ujjwala Yojana – उज्ज्वला लाभार्थियों की हुई बल्ले-बल्ले, 31 मार्च 2025 तक बढ़ी 300 रुपये प्रति सिलेंडर, सरकार ने गुरुवार को उज्ज्वला योजना को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी एक अप्रैल से शुरू अगले वित्त वर्ष यानी 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है. पिछले साल अक्टूबर में हर साल 12 LPG सिलेंडर भराने तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गयी थी. 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने अब इस सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़े – Xiaomi 14 Series – लांच से पहले Xiaomi की न्यू सीरीज के सबके उड़ाए होश, देखे मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स,

इस कदम से लगभग 10 करोड़ परिवारों को लाभ होने की उम्मीद है. इसपर 12,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. आम चुनावों से पहले यह कदम उठाया गया है. लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं. सरकार ने ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को खाना पकाने का स्वच्छ ईंधन तरलीकृत पेट्रोलियम गैस उपलब्ध कराने के लिए गरीब घरों की वयस्क महिलाओं को बिना किसी जमा के LPG कनेक्शन प्रदान करने के लिए मई, 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी.

ये भी पढ़े – Mahindra Thar के होश उड़ाने Toyota लॉन्च कर रही तगड़े फीचर्स के साथ न्यू SUV, देखे कीमत,

लाभार्थियों को गैस कनेक्शन मुफ्त लेकिन उन्हें LPG सिलेंडर मार्केट प्राइस पर भरवाने की जरूरत पड़ती है. सरकार ने ईंधन के दाम बढ़ने पर मई, 2022 में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी प्रदान की. अक्टूबर, 2023 में इसे बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया. सरकार ने मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले पिछले साल अगस्त के अंत में रसोई गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की थी. इसके बाद LPG सिलेंडर की कीमत 903 रुपये पर आ गयी. गौरतलब है कि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए, 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के साथ इसका मूल्य 603 रुपये बैठता है. सब्सिडी का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किया जाता है.

3 thoughts on “PM Ujjwala Yojana – उज्ज्वला लाभार्थियों की हुई बल्ले-बल्ले, 31 मार्च 2025 तक बढ़ी 300 रुपये प्रति सिलेंडर,”

Comments are closed.