Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

TaTa Nexon EV – कंपनी ने घटाए अपनी दमदार इलेक्ट्रिक SUV के दाम 

By
On:

बैटरी की कीमतों में कमी के कारण 1.20 लाख तक घटाई गई कीमत 

TaTa Nexon EVटाटा मोटर्स ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों के मूल्यों में कटौती की है। नेक्सॉन EV कीमत को 1.20 लाख रुपए से कम करके, और टियोगो EV कीमतों में 70,000 रुपए की गिरावट के साथ। इसका कारण बैटरी की कीमतों में हुई गिरावट से है, जिससे ग्राहकों को लाभ होगा।

Nexon EV की घटाई कीमत | TaTa Nexon EV  

अब, Nexon EV की कीमत 14.49 लाख रुपए से शुरू होगी, और लॉन्ग रेंज की Nexon EV 16.99 लाख रुपए में मिलेगी। वहीं, टियागो का बेस मॉडल 7.99 लाख रुपए में आएगा। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुई पंच EV की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है।

टाटा की इलेक्ट्रिक मार्केट में हिस्सेदारी 

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 70% से अधिक हिस्सेदारी के साथ मार्केट लीडर है। 2023 में, कंपनी ने कुल 69,153 यूनिट EV बेची हैं। इस साल, टाटा मोटर्स कर्व, हैरियर EV, सिएरा, और अल्ट्रोज EV को लॉन्च करेगी।

बैटरी की कीमतों में आ रही कमी | TaTa Nexon EV  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईवी की कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा बैटरी की कीमतों में होता है। हाल ही में, बैटरी सेल की कीमतों में कमी हुई है, और आने वाले दिनों में और भी कमी हो सकती है। इस परिस्थिति में, हमने ग्राहकों को इस लाभ का उपयोग करने का विकल्प देने का निर्णय लिया है। नेक्सन और टियागो अब ग्राहकों के लिए और भी प्रेरणादायक हो गए हैं।’

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News