Circle to Search – Samsung Galaxy S24 के अलावा अब इन फ़ोन्स में भी मिलेगा ये फीचर 

By
On:
Follow Us

Google ने कर दी सैमसंग के साथ चालाकी 

Circle to Searchनए Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन्स में “Circle to Search” नामक एक विशेषता है। किसी भी एप्लिकेशन में कुछ भी घेरकर, हाइलाइट करके, या उस पर स्क्रिबल करके आप सीधे Google सर्च कर सकते हैं। अब यह शानदार विशेषता Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन्स में भी उपलब्ध है। यह विशेषता पहले सैमसंग की नवीनतम Galaxy S24 सीरीज में ही थी, लेकिन अब गूगल ने इसे अपने फोन्स में शामिल किया है।

Circle to Search

Circle to Search एक नया फीचर है जो गूगल ने पेश किया है, जो आपको तस्वीरों और वीडियो में जानकारी खोजने में मदद करता है। इस फीचर में आपको स्क्रीन पर किसी भी चीज को Circle करने, हाइलाइट करने, या उस पर स्क्रिबल करने का विकल्प मिलता है, और फिर गूगल उस चीज के बारे में जानकारी खोजता है। Circle to Search को Android स्मार्टफोन में पहले से मौजूद Google Search फीचर का ही एक नया रूप माना जा सकता है। यह फीचर Google App का हिस्सा है।

कैसे करता है काम | Circle to Search 

मान लीजिए, आप सोशल मीडिया या किसी वेब पेज पर स्क्रॉल कर रहे हैं और किसी दिलचस्प चीज पर रुक जाते हैं। तस्वीर या फिर वीडियो हो सकता है। Circle to Search के साथ, यूजर असिस्टेंट को बुलाकर और उस प्रोडक्ट को अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए जल्दी से घेर कर या उस पर स्क्रिबल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे करें एक्टिवेट | Circle to Search 

स्मार्टफोन में किसी विशेष फीचर को सक्रिय करने के लिए, आपको होम बटन को थोड़ी देर तक दबाए रखना पड़ता है। ऐसा करने से आपके सामने सभी ऐप्स के ऊपर एक सर्च बार प्रकट होता है। इस सर्च बार को “सर्किल टू सर्च” फीचर कहा जाता है। अब आपको केवल उस चीज को घेरना है जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं, या फिर जिसे आप नहीं जानते हैं, उसके नाम पर हल्का सा निशान लगाना है। चाहे वो किसी सामान की फोटो हो या किसी लेख में कोई शब्द, यह सर्च बार आपको बिना किसी अन्य ऐप को खोले, बाकी ऐप्स के ऊपर ही सभी जानकारी प्रदान कर देगा।

Source Internet