Snake in Flight – उड़ते हवाई जहाज में निकला सांप, देख यात्रिओ में मच गई हड़कम,

By
On:
Follow Us

Snake in Flight – उड़ते हवाई जहाज में निकला सांप, देख यात्रिओ में मच गई हड़कम,

ये भी पढ़े – Leopard in Hotel – होटल के कमरे में घुस तोड़फोड़ मचाता दिखा तेंदुआ,

Snake in Flight – सोशल मीडिया पर बहुत सी घटनाएं ऐसी देखने को मिल जाती हैं जिनकी कल्पना हमने कभी नहीं की होती है। ऐसी ही एक घटना सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि हवा में उड़ती हुई फ्लाइट के अंदर एक सांप निकल आया है। फ्लाइट में सांप को देखकर सारे यात्री हक्के-बक्के रह जाते हैं। इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं।

ये भी पढ़े – Work From Home Job Fraud – वर्क फ्रॉम होम की नौकरी पाने वालो के साथ हो रही धोखाधड़ी,

फ्लाइट के अंदर सांप

वायरल हो रहे वीडियो में फ्लाइट के अंदर का नजारा दिख रहा है। फ्लाइट में कुछ यात्री बैठे हुए हैं जो सांप को देखने के बाद काफी सहमे हुए लग रहे हैं। सांप एक पैसेंजर की सीट के ऊपर लगेज रेक पर रेंगते हुए दिख रहा है। वहीं, एक कर्मचारी सांप को पकड़ते हुए दिख रहा है। कर्मचारी प्लास्टिक की बोतल और प्लास्टिक की पॉलिथीन का इस्तेमाल करते हुए सांप को पकड़ने की कोशिश कर रहा है और आखिरी में वह इसमें कामयाब भी हो जाता है।