शराब पीकर पंहुचा दूल्हा तो दुल्हन ने जयमाला से पहले कर दी धुलाई, वीडियो हुआ जमकर वायरल,

By
On:
Follow Us

Bride Groom Fight Videoशराब पीकर पंहुचा दूल्हा तो दुल्हन ने जयमाला से पहले कर दी धुलाई, वीडियो हुआ जमकर वायरल,

ये भी पढ़े – Desi Jugad Video – चोरी के डर से शख़्स ने किया ऐसा काम, जिंदगी में नहीं देखा होगा ऐसा जुगाड़,

Bride Groom Fight Video : सोशल मीडिया पर विवाह से जुड़े कई तरह के वीडियो अपलोड किए जाते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन में शादी वाले दिन गजब की बॉन्डिंग देखने को मिलती है. तो कभी स्टेज पर ही दोनों में मारपीट शुरू हो जाती है. बारातियों के तो कहने ही क्या वे अपने अंदाज से सबका दिल जीत लेते हैं. लेकिन कई बार भरी बारात में ही मारपीट शुरू हो जाती है. सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं दुल्हन का पारा कितना हाई है और उसने बिना सोचे समझे दूल्हे को स्टेज पर तमाचा जड़ दिया.

ये भी पढ़े – Gold Price Today – सोने-चांदी के भावों में जोरदार दिखी तेजी, जानिए आज का भाव,

दुल्हन को आया गुस्सा

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जयमाला का कार्यक्रम संपन्न होने वाला होता है. दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाने वाले होते हैं. दूल्हे ने जैसे ही दुल्हन को जयमाला पहनाना शुरू किया उसने खींचकर तमाचा जड़ दिया. वीडियो में दी गई जानकारी के अनुसार, उसने शादी वाले दिन शराब पी थी और यही बात दुल्हन को पसंद नहीं आई. मुंह से बदबू आते ही दुल्हन झल्ला गई और भरी महफिल में उसे खींचकर तमाचा रसीद कर दिया. इतना ही नहीं दुल्हन स्टेज छोड़कर चली भी गई.