Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

दूल्हा-दुल्हन को फोटोशूट करना पड़ा भारी, बिच फोटोशूट में सांप ने दस्तक़ | देखे वीडियो

By
On:

दूल्हा-दुल्हन को फोटोशूट करना पड़ा भारी, बिच फोटोशूट में सांप ने दस्तक़ | देखे वीडियो

ये भी पढ़े – भागकर दुल्हन से मिलने आया दूल्हा, मगर दुल्हन ने भाव ना देकर किआ इग्नोर, वीडियो जमकर हुआ वायरल,

Dulha Dulhan or Snap ka Video – आजकल प्री-वेडिंग शूट, यानी शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन के फोटोशूट का चलन है। इसके लिए कपल अलग अलग तरह से फोटोशूट करते है, कभी झील में तो कभी नदी किनारे, फोटोशूट को खास बनाने के लिए। कई बार तो डेस्टिनेशन इतना खास होता है कि उसे देखकर सभी का मन खुश हो जाता है। हाल ही में, प्री-वेडिंग शूट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन को एक सांप घेर लेता है। और फिर जो नजारा कैमरे में कैद हुआ वो देखने लायक है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े – मौत को बुलावा देते दिखा शख्स, ऊंची इमारत से छलांग मारकर लोगो को किया दंग | देखे वीडियो

फोटोशूट में आ गया सांप

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल में नदी में फोटोशूट करवाने का मन बनाया. इसके लिए उन्होंने कैमरामैन भी हायर कर लिए. कैमरामैन के निर्देश पर दोनों पानी में घुस जाते हैं और पोज देना शुरू कर देते हैं. कैमरामैन भी फोटोशूट को भव्य बनाने के लिए नए-नए तरीके अपनाता है. जैसे ही पोज फाइनल होता है और दूल्हा-दुल्हन ठहराव की मुद्रा में आते हैं वहां एक सांप आ जाता है. नजर पड़ते दोनों पहले घबराए मगर बाद में खुद को कंट्रोल कर लिया. सांप रेंगता हुआ उनकी नजदीक से दूसरी जगह पर निकल गया. कैमरामैन ने उन्हें बताया कि घबराओ मत वो चला गया है.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News