Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ladke Ka Viral Video – आटे की लोई को हवा में उड़ा उड़ाकर रोटी बनाते इस युवक का वीडियो हुआ वायरल,

By
Last updated:

Ladke Ka Viral Video – आटे की लोई को हवा में उड़ा उड़ाकर रोटी बनाते इस युवक का वीडियो हुआ वायरल,

यह भी पढ़े – Black Friday Sale 2023 – कपड़े हो या गैजेट इस सेल मिलेगी बम्पर छूट,

Ladke Ka Viral Video: किसी भी क्षेत्र के पेशेवरों को अपने हाथों से काम पूरा करने के लिए एक निश्चित प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है। यह सुनिश्चित करने के लिए है कि उनका काम मानकों को पूरा करता है। लेकिन कभी-कभी, उनमें से कुछ अपने काम को प्रभावशाली और स्पोर्टी दिखाने के लिए कुछ ऐसे तरकीब करत हैं कि देखकर एक पल के लिए हैरानी होती है। जैसे इस Ladke Ka Viral Video में युवक ने सबको चौंका दिया। युवक जिस तरह से खाना बनाता है उसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है।

ये भी पढ़े – OnePlus के इस स्मार्टफोन पर आया दमदार डिस्काउंट ऑफर, मिलेगा 8GB RAM के साथ 108MP कैमरा,

आटे की लोई को हवा में उड़ा देता है

सोशल मीडिया पर ये Ladke Ka Viral Video काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में हम एक शेफ को देख सकते हैं जो खुले में रोटी सेंक रहा है। वह आटे के पेस्ट को घुमाता है, इसे फ्रिसबी की तरह फैंकता है और आटा की लोई बूमरैंग की तरह हवा में उड़ जाता है। उसके आसपास के लोग खड़े होकर देख रहे होते हैं। सभी युवक के कलाबाजी के देख हैरान हो जाते हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक कितने बेहतरीन तरीक से कला को दिखाता है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News