Jugaad Wali Car – टेस्ला में जुगाड़ से फिट कर दिए बग्गी के टायर 

By
On:
Follow Us

कभी सीधी चलाई तो कभी उल्टी

Jugaad Wali Carकारों में समय के साथ कई तरह के बदलाव आते रहते हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि एक शख्स एक अजीबो-गरीब संशोधित कार को बीच सड़क पर दौड़ा रहा है। इस कार में बग्गी के पहिए लगे हुए हैं, जिससे यह कार पहले सीधे और फिर उल्टा दौड़ रही है। यह दृश्य देखकर हर कोई हैरान है।

टेस्ला में फिट कर दिए बग्गी के पहिए | Jugaad Wali Car 

वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति ने टेस्ला कार में 10 फीट वाले बड़े पहिए लगा दिए हैं। उन्होंने कार को उल्टा चलाते हुए भी दिखाया है। वीडियो की शुरुआत में सफेद रंग की एक कार दिखती है, जिसमें बड़े बग्गी वाले पहिए लगे हुए हैं, जो तेज रफ्तार में ऊंची और समतल सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं।

वायरल हुआ वीडियो | Jugaad Wali Car 

जबरदस्त जुगाड़ से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पहले ट्वीटर अब X पर @ScienceGuys_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘शख्स कार में बग्गी के पहिए लगाता है और फिर उसे उल्टा चलाता है.’ वीडियो पर 2.4 मिलियन व्यूज मिल चुके है। महज 17 सेकंड के इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

Source – Internet