एकाएक हो रहीं है वायरल
Meme Wali Rangoli – दिवाली,एक ऐसा त्योहार है जिसे हम रंगोली, रोशनी, पटाखे और फुलझड़ियां के साथ मनाते हैं। अब देश में भले है फ़ैल रहे पोलुशन को कम करने के कारने के लोए बम, पटाखे और फुलझड़ियां को कम किया जा रहा हैं, लेकिन वास्तविकता में, इसकी कमी वर्चुअल माध्यमों पर पूरी की जा रही है। खासकर, रंगोली के संदर्भ में सोशल मीडिया पर इसके बारे में मीम्स की एक भरपूर सृष्टि हो रही है, जिसे देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आ सकती है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Maruti EVS E-SUV – अब भारत में नजर आएगी मारुती की Electric SUV
रंगोली सुरक्षित रखने मीम वाली रंगोली | Meme Wali Rangoli
अब रंगोली बनाना कोई साधने योग्य कार्य नहीं है। इसमें घंटों की मेहनत लगती है, तब तक कहीं रंगोली तैयार होती है। इसके बाद भी, रंगोली बनने के बाद चिंता इस बारे में होती है कि, कहीं किसी के कदम इस मेहनत को नष्ट न कर दें। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस पोस्ट ने भी इस तथ्य को बड़ी सजगता से उजागर किया है, रंगोली बनाने की दो चरणों में पहले एक अच्छी रंगोली बनाने में समय बिता दो… और फिर बचा हुआ समय उस रंगोली की सुरक्षा में बिता दो।
वायरल हो रही है पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर FASIONICA नाम के अकाउंट से कुछ पोस्ट शेयर की गईं हैं।
फिल्मों और वेब सीरीज के डायलॉग | Meme Wali Rangoli
अगर आपको भी फिल्मे देखना पसंद है और यदि आपने पंचायत, मिर्जापुर, 3 ईडियट्स, ये जवानी है दीवानी… जैसी फिल्में देखी है, तो ही आप इस रंगोलियों में लिखी इन लाइन्स का मजा ले पाएंगे. दरअसल, ये सभी इन फिल्मों के मशहूर संवाद है, जिनमें रंगोली शब्द को जबरन घुसेड़ दिया है. जो भी हो नेटिजन्स को ये रंगोली वाले मीम्स काफी पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि पहले खुद मुस्कुराने के बाद इन रंगोली पिक्चर्स को काफी शेयर किया जा रहा है।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Jugad Wali Cycle – शख्स ने PVC पाइप से जोड़ कर बना दी साईकल