Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

DeepFake Video – क्या है डीपफेक VIDEO जिसका शिकार हुईं रश्मिका मंदाना

By
Last updated:

एक्ट्रेस ने शेयर की अपनी प्रतिक्रिया 

DeepFake Videoएक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का एक फेक वीडियो (Rashmika Mandanna Deepfake Video) सामने आया है, जिसे AI की मदद से बनाया गया है। इस वीडियो में एक महिला लिफ्ट में एंट्री लेती है, जिसका चेहरा हूबहू रश्मिका जैसा दिखता है। उस महिला के चेहरे को AI के डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से बिल्कुल रश्मिका जैसा बनाया गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद, रश्मिका मंदाना का प्रतिक्रिया भी आई है, जिन्होंने इस फेक वीडियो को बहुत डरावना बताया है।

एक्ट्रेस ने खुद किया ट्वीट | DeepFake Video 

अब डीपफेक वीडियो का मामला सुर्ख़ियों में आया और इस बात की जानकारी एक्ट्रेस को लगी तो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रतीतक्रिया शेयर करते हुए इसे काफी डरावना बताया। एक्ट्रेस ने लिखा “मेरे डीपफेक वीडियो, जो ऑनलाइन फैलाए जा रहे हैं. मुझे उसके बारे में बात करते और उसे शेयर करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है. ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो इस टेक्नोलॉजी के मिस यूज की वजह से खतरे में आ गए हैं.”

एक्शन लेने की जरुरत 

“आज एक महिला और एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं जो मेरे प्रोटेक्शन और सपोर्ट हैं. अगर मेरे साथ ऐसा तब होता, जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो मैं सचमुच सोच भी नहीं सकती कि मैं इस सिचुएशन से खुद को कैसे बाहर निकाल पाती. इससे पहले कि हममें से अधिक लोग इस तरह की फेक चीजों से प्रभावित हों, इस पर जल्द से जल्द पर एक्शन लेने की जरूरत है.”

अमिताभ बच्चन भी कर रहे हैं सपोर्ट | DeepFake Video 

इस वीडियो के सामने आने के बाद अमिताभ बच्चन भी रश्मिका मंदाना के सपोर्ट में उतरे. उन्होंने जल्द ही दोषियों के खिलाफ लीगल एक्शन की मांग की है. अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना साथ में फिल्म ‘गुडबाय’ में काम कर चुके हैं. ये रश्मिका की बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी। 

आखिर क्या है डीपफेक वीडियो 

आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इतनी उच्चतम स्तर पर है कि कोई भी आपकी तस्वीर से कुछ ही मिनटों में ‘डीप फेक’ (जाली चित्र) बना सकता है। ‘डीप फेक’ का अर्थ है कि तस्वीर या वीडियो में आपका चेहरा और शरीर दिखाया जाता है, लेकिन वास्तविक में वह आप नहीं होते हैं। यह प्रौढ़ों में इसका अधिक से अधिक उपयोग करते हैं, जहां किसी के शरीर पर किसी और का चेहरा लगा दिया जाता है, जैसे कि पोर्न वीडियो में।

Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News