Chachaji Ka Dance – चाचाजी का जबरदस्त डांस वीडियो हुआ वायरल, अचानक बन गए माइकल जैक्सन,

By
On:
Follow Us

Chachaji Ka Dance – चाचाजी का जबरदस्त डांस वीडियो हुआ वायरल, अचानक बन गए माइकल जैक्सन,

Chachaji Ka Dance: दुनियाभर में कई ऐसे टैलेंटेड लोग होते हैं, जो उचित मंच ना मिलने के कारण पहचान नहीं बना पाते. लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में कई छिपे हुए टैलेंट आए दिन वायरल हो जाते हैं. डब्बू अंकल से लेकर भुबन बड्याकर और सहदेव दिर्दो से लेकर रानू मंडल तक सबसे सोशल मीडिया के जरिए ही पहचान बनाई. अभी फिर से एक डांस से जुड़ा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक अंकल से जुड़ा है. अंकल पार्टी में जिस तरह माइकल जैक्सन की तरह डांस कर रहे हैं उसे देख एक-एक बंदा शॉक्ड हो गया. उनके डांस स्टेप्स ने इंटरनेट पर भी तहलका मचा दिया है.

ये भी पढ़े – Baaz Ka Video – बिच्छू को चोंच मरना पड़ा बाज को भारी, बुरी तरह तड़प उठा बाज, देखे वीडियो,

चाचाजी का जबरदस्त डांस

इस वीडियो को देख मालूम चलता है कि कोई फंक्शन चल रहा है. सभी डीजे पर डांस में बिजी हैं. इतने में सूट-बूट पहने एक चाचाजी डांस की चाह लिए स्टेज पर आते हैं. डांस के लिए माइकल जैक्सन का गाना बजा दिया जाता है. अंकल ने फिर देखते ही देखते माइकल जैक्सन की तरह डांस करना शुरू कर दिया. उनके स्टेप्स देख ऐसा लग रहा है जैसे खुद माइकल जैक्सन ही डांस कर रहे हों. आमतौर पर माइकल जैक्सन को युवाओं द्वारा ही कॉपी किया जाता है. मगर अंकल ने जिस तरह से हूबहू माइकल की तरह डांस कर दिखाया उसे देख हर कोई इंप्रेस है. वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े – Video – शख्स की इंसानियत के फैन हुए लोग, CPR देकर गिरगिट की बचाई जान, देखे वीडियो

अचानक बन गए माइकल जैक्सन

सभी जानते हैं माइल जैक्सन काफी फ्लेक्सिबिलिटी के साथ डांस किया करते थे. अंकल भी इस उम्र में जबरदस्त फ्लेक्सिबिलिटी दिखा रहे हैं. उनके एक-एक स्टेप्स पर हॉल में तालियां बजनी शुरू हो गईं. मौके पर आलम ये था कि अंकल को डांस करता देख सभी के पैर थिरकने शुरू हो गए. इस डांस वीडियो को aboootv नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड किया गया है. अब ये वीडियो कहां और किस जगह का है इसके बारे में कोई खास जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.