Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Swiggy ने किया पंडित का धर्म भ्रष्ट, चिल्ली पनीर आर्डर करने पर निकला चिली चिकन,

By
Last updated:

Swiggy ने किया पंडित का धर्म भ्रष्ट, चिल्ली पनीर आर्डर करने पर निकला चिली चिकन,

Swiggy Viral News – एक रेस्टोरेंट ने बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष को वेज खाने के ऑर्डर पर नॉनवेज खाना भेज दिया. रेस्टोरेंट की इस लापरवाही से उनके परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर स्विगी डिलीवरी बॉय और रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया है|

लखनऊ में बालाजी मंदिर ट्रस्ट से आशियाना के अध्यक्ष को स्विगी पर ऑर्डर करना महंगा पड़ गया. उन्होंने एक रेस्टोरेंट पर चिली पनीर का ऑर्डर दिया, लेकिन स्विगी डिलीवरी बॉय उन्हें चिली चिकिन दे आया. चिली पनीर समझ कर ब्राह्मण परिवार चिली चिकिन खा गया और वह बीमार पड़ गया. उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक और डिलीवरी बॉय के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है|

Swiggy ने किया पंडित का धर्म भ्रष्ट, चिल्ली पनीर आर्डर करने पर निकला चिली चिकन,

ये भी पढ़े : सोलर पैनल लगवाने पर, अब हर महीने घर बैठे कमाए 5250 रुपए, जाने पूरी डिटेल,

बता दें कि इन दिनों पितृ पक्ष चल रहा है. वहीं कुछ दिनों में नवरात्र शुरू होने वाला है. धार्मिक वातावरण में आलमबाग के चंदन नगर स्थित चाइनीस फ्यूजन रेस्टोरेंट ने लापरवाही की हदें पार कर दीं. रेस्टोरेंट ने एक ब्राह्मण परिवार को वेज की जगह नॉनवेज फूड डिलीवर कर दिया|

चिली पनीर की जगह भेजा चिली चिकिन

आशियाना निवासी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे उन्होंने स्विगी ऐप पर चाइनीस फ्यूजन रेस्टोरेंट से खाने के लिए चिली पनीर का ऑर्डर दिया था. डिलीवरी बॉय ऑर्डर का पैकट लेकर आया और उन्हें दे दिया. उन्होंने चिली पनीर समझकर उसे खाया तो स्वाद बदला नजर आया. जब उसे जांचा तो वह चिली चिकिन निकला. यह देखकर वह और उनके परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई|

और ये भी पढ़े : Kachori Recipe – घर पर आसानी से मिनटों में बनाएं क्रिस्पी कचौड़ी, जानें इसे बनाने की रेसिपी,

रेस्टोरेंट मालिक और स्विगी डिलीवरी बॉय पर FIR

पीड़ित अनिल कुमार पांडेय ने रेस्टोरेंट के मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दी. रेस्टोरेंट मालिक अभिनव शर्मा ने ऑर्डर बदलने की बात कहते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया. अनिल कुमार ने रेस्टोरेंट मालिक पर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाया. उन्होंने पुलिस से रेस्टोरेंट के मालिक और डिलीवरी बॉय के खिलाफ शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है|

ये भी पढ़े : Jio यूज़र्स के लिए खुशखबरी, इस रिचार्ज में मिलेगा साल भर 2 GB डाटा फ्री,

बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं पीड़ित,

अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि वह और उनका परिवार शुद्ध रूप से ब्राह्मण है. वह खुद बालाजी मंदिर ट्रस्ट से आशियाना इलाके के अध्यक्ष हैं. वह प्रतिदिन मंदिर में और क्षेत्र के धार्मिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं. उनका कहना है कि धार्मिक विचारधारा होने की वजह से मेरा धर्म चाइनीस फ्यूजन रेस्टोरेंट की वजह से भ्रष्ट हुआ है. बार-बार यह सोच-सोच कर मेरे परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब हो रही है|

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News