Medical College – मेडिकल कालेज और वंदे भारत एक्सप्रेस स्टापेज की बैतूल को मिली सौगात

By
On:
Follow Us

सांसद और पूर्व सांसद ने की दोनों घोषणाएं 

Medical College – बैतूल – विधानसभा चुनाव के पहले बैतूल को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने दो बड़ी सौगात दी है। बैतूल में लंबे समय से मेडिकल कालेज की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर सांसद, पूर्व सांसद, भाजपा और जिलाध्यक्ष के प्रयास से राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है। वहीं अब बैतूल से इंदौर और नागपुर के सफर में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

केंद्र सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस जो इंदौर से भोपाल चलती थी उसे नागपुर तक कर दिया है। इसके साथ ही बैतूल में स्टापेज भी दिया गया है। आज भाजपा कार्यालय में 11 बजकर 15 मिनट पर आयोजित पत्रकारवार्ता में सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला और नगर पालिका बैतूल की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर की उपस्थिति में यह दोनों घोषणाएं की गई। 

मेडिकल कालेज की मिली स्वीकृति | Medical College

पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल ने बैतूल में 100 एमबीबीएस सीट प्रवेश क्षमता के मेडिकल कालेज की राज्य सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति की घोषणा करते हुए बताया कि चिकित्सा शिक्षा आयुक्त ने बैतूल कलेक्टर को पत्र लिखकर मेडिकल कालेज की स्थापना को लेकर भूमि उपलब्ध कराने की बात कही है।

पत्र में लिखा है कि राज्य शासन ने बैतूल जिले में 100 सीट वाले मेडिकल कालेज खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए नेशनल मेडिकल कौंसिल के नियमों के अंतर्गत 25 एकड़ से अधिक भूमि जिला चिकित्सालय के 10 किमी. के अंदर होना आवश्यक है। इसके लिए भूमि चिन्हित कर आरक्षित करें जिससे निर्माण एजेंसी द्वारा डीपीआर तैयार किया जाएगा।

श्री खण्डेलवाल ने बताया कि मेडिकल कालेज की स्वीकृति का पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें भेजा है और इस बड़ी उपलब्धि के लिए बैतूल की जनता की ओर से उनका आभार व्यक्त किया गया है। श्री खण्डेलवाल ने बताया कि बैतूल जिले में मेडिकल कालेज खुलने से गरीब बच्चों को मेडिकल की शिक्षा मिलने में आसानी होगी और यह बड़ी उपलब्धि है। श्री खण्डेलवाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बैतूल जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों के रूकने के लिए भवन बनाने के लिए 84 लाख 98 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की है। 

वंदे भारत एक्सप्रेस का मिला स्टापेज | Medical College

सांसद दुर्गादास उइके ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णो ने बैतूल को एक बड़ी सौगात दी है। इंदौर से भोपाल चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को आज से नागपुर तक चलाने के आदेश हुए थे। श्री उइके ने बताया कि इसको लेकर उन्होंने रेल मंत्री को पत्र लिखा था और इसी के आधार पर बैतूल में वंदे भारत का स्टापेज पहले दिन ही शुरू हो गया है।

श्री उइके ने बताया कि जहां इलाज के लिए लोगों को नागपुर जाना पड़ता है। उससे काफी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा अब बैतूल से इंदौर के लिए प्रतिदिन ट्रेन की सुविधा मिल गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6.10 बजे इंदौर से चलेगी और लगभग दोपहर 12बजे बैतूल पहुंचेगी। इसके अलावा नागपुर से 15.20 बजे चलकर बैतूल लगभग 5 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन रात में 11.45 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी। वंदे भारत के स्टापेज से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और श्री उइके ने रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।