1200 करोड़ अब भी नहीं आए वापस
2000 Ka Note – 2000 के नोट से लेनदेन कल से बंद हो जाएगा इसके पहले आप अच्छी तरह से सुनिश्चित कर लें की आपके पास कहीं 2000 का नोट बच तो नहीं गया। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो आगे जा कर आपकी मुसीबत बढ़ने वाली है। दरअसल RBI ने 2000 के नोट को बदलवाने की आखिरी तारिख 30 सितम्बर तय की थी, लेकिन उसमे 7 दिन का इजाफा कर के उसे 7 अक्टूबर कर दिया गया था। इसका मतलब है की आज इस करेंसी को बैंक में जमा करने या फिर बदलवाने का आखिरी दिन है। आज के बाद से ही ये 2000 का नोट सर्कुलेशन से बाहर हो जाएगा।
आज भी खुले हैं बैंक | 2000 Ka Note
आज शनिवार के दिन बैंक खुले रहेंगे। बैंकों का साप्ताहिक अवकाश महीने के प्रत्येक रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को होता है। आज, महीने का पहला शनिवार होने के कारण बैंक खुले हुए हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Jute Me Cobra – जूती में छिपे नन्हे Cobra ने उड़ाए सबके होश
आज के बाद क्या होगा
आरबीआई के अनुसार, 7 अक्टूबर के बाद 2000 रुपये के नोट सिर्फ 19 आरबीआई कार्यालयों में ही बदलवाए जा सकते हैं। यहां प्रति लेनदेन अधिकतम कैश डिपॉजिट लिमिट 20,000 रुपये तक है। हालांकि, 19 आरबीआई ऑफिसों में लोग अपने भारतीय बैंक खातों में किसी भी राशि के जमा के लिए 2000 के नोट ला सकते हैं।
आरबीआई के 19 कार्यालय | 2000 Ka Note
आरबीआई के 19 रीजनल कार्यालयों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, और तिरुवनंतपुरम शामिल हैं। लोग अपने भारतीय अकाउंट में जमा करने के लिए 2000 रुपये के बैंक नोट्स को डाक के जरिए इन 19 आरबीआई ऑफिसों में किसी भी पते पर भेज सकते हैं।
इतनी करेंसी नहीं आई वापस
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बताया कि 2,000 रुपये के नोटों में से 87 फीसदी बैंकों में जमा के रूप में वापस आ गए हैं। जबकि बाकी काउंटर्स पर बदले गए हैं। दास ने बताया कि 19 मई, 2023 को 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 2,000 रुपये के नोटों में से 12,000 करोड़ रुपये अभी तक वापस नहीं आए हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Yamaha Aerox 155 – लॉन्च हुई Yamaha की नई स्कूटर मिलेंगे कई फीचर्स