महिला ने आई ड्रॉप समझ आँखों में डाली नेल ग्लू, देख डॉक्टर भी हुए हैरान, देखे ये Viral Video,

By
On:
Follow Us

Viral Video – महिला ने आई ड्रॉप समझ आँखों में डाली नेल ग्लू, देख डॉक्टर भी हुए हैरान,

Viral Video : कई बार जल्दबाजी करने के चक्कर में लोग बहुत बुरी तरह से फंस जाते हैं. इसके परिणाम में जो दिखाई देता है वो हर किसी को हैरत में डाल देता है. अभी इसी तरह का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला अपनी आंखों में आई ड्रॉप की बजाय गलकी से ‘नेल ग्लू’ डाल लेती है. इसके बाद जो कुछ हुआ महिला खुद के होश उड़ गए. आंखों में ग्लू पड़ते ही वो चिपक गई और आंखें बंद हो गईं. महिला को इस बात का एहसास उस समय हुआ जब उसकी आंखों में जलन भी शुरू हो गई. सोशल मीडिया पर महिला का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो इस पूरी घटना को बयां कर रही है.

ये भी पढ़े – लोगो का इंतज़ार हुआ खत्म, Aashram Season 4 इस दिन होगी रिलीज़, जाने डेट,

आंख में डाल लिया नेल ग्लू

बताया जा रहा है कि महिला कैलिफोर्निया की रहने वाली है और उसका नाम जेनिफर एवरसोल है. वीडियो में वो बता रही है, आई ड्रॉप और नेल ग्लू को एक साथ रख दिया. सेम साइज होने की वजह से जल्दबाजी में समझ नहीं आया कि उसने कौन सी बॉटल उठाई है. महिला ने अपनी आंखों में आई ड्रॉप की जगह नेल ग्लू की बूंदे डाल लीं, जिससे उसकी हालत खराब हो गई. ड्रॉप डालते ही उसने अपनी आंखें को बंद कर लिया. आंख बंद होने के कारण उसकी पलकें चिपक गईं. महिला इसके इलाज के लिए तुरंत डॉक्टर के पास पहुंच गई. लेकिन डॉक्टर भी इस केस को देखकर हैरान रह गए.

ये भी पढ़े – OnePlus 11R 5G का रेड एडिशन हुआ लॉन्च, 18GB RAM और 512GB स्टोरेज ने उड़ाए गर्दे,

डॉक्टर भी हुए हैरान

महिला के केस को देखकर हैरत में पड़े डॉक्टर को पहले तो कुछ समझ नहीं आया. बाद में डॉक्टर ने आंख की पलकों पर दवाई लगाई और उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगे. लेकिन इससे बात नहीं बनी. बाद में डॉक्टर ने महिला की आंखों की पलकों को काटने का फैसला लिया. इसके बाद ही महिला की आंखें वापस खुल पाईं. सोशल मीडिया पर जेनिफर एवरसोल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.