Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Crime News – छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला

By
On:

पुलिस कर रही अज्ञात आरोपी की तलाश 

Crime Newsबैतूल छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला। महिला के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट लगी है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । आरोपी युवक महिला को घर छोड़ने के बहाने बाइक पर ले जा रहे थे ।पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय वार्ड में शनिवार की देर रात एक महिला घायल हालात में रास्ते मे पड़ी थी जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ।महिला के शरीर पर कई जगह चाकू के घाव लगे थे । महिला का इलाज शुरू किया गया।

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि 22 साल की महिला की ससुराल झल्लार थाना क्षेत्र के एक गांव में है और वह वर्तमान में वो कोतवाली थाना क्षेत्र में रह रही है । कल रात में वह पैदल अपने घर जा रही थी ।रास्ते में दो युवक बाइक से आए और अकेली महिला को देख उसे घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठा लिया ।

थोड़ी दूर जाने के बाद बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया तब एक युवक बाइक में पेट्रोल लेने चला गया । तब तक वहां महिला और एक युवक रुके हुए थे । महिला ने पुलिस को बताया कि युवक ने उससे बदतमीजी शुरु कर दी जिसका उसने विरोध किया तभी युवक ने चाकू निकाल कर उस पर हमला कर दिया । फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी तलाश किया जा रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Crime News – छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला पर चाकू से हमला”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News