Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Sell Online Car – अब घर बैठे ऑनलाइन बेचे अपनी पुरानी कार, बीएस फॉलो करे ये स्टेप्स,

By
On:

Sell Online Car – अब घर बैठे ऑनलाइन बेचे अपनी पुरानी कार, बीएस फॉलो करे ये स्टेप्स,

Sell Online Car – अगर आप व्यस्तता की वजह से अपनी पुरानी कार नहीं बेच पा रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपका ये काम बिना भाग दौड़ के घर बैठे हो जाए तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं ऑनलाइन कार बेचने के टिप्स के बारे में। अच्छी बात ये है कि आप घर बैठे ऑनलाइन टोकन मनी भी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – IRCTC Tatkal Ticket Booking – जानिए कैसे तुरंत करे Train Tickets बुक,

गाड़ी की कीमत को आंके

अपनी पुरानी गाड़ी को बेचने से पहले ऑनलाइ माध्यन से उसके मार्केट प्राइस के बारे में समझें। ऑनलाइन माध्यम से आप Olx, Car 24, Spinny जैसे तमाम ऐप को चेक कर सकते हैं, जहां आप जैसे तमाम वाहन मालिक अपने व्हीकल को बेचने के लिए लिस्टिंग किए होते हैं। उनकी गाड़ियों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं। वहीं मॉडल पर भी कीमत डिपेंड करता है।

ये भी पढ़े – Heath Tips – जानिए कौन सी बीमारी में केला नहीं खाना चाहिए, खाने से पहले जानें कारण,

ऑनलाइन ऐप का लें सहारा

अगर आप घर बैठे मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन व्हीकल बेचना चाहते हैं तो केवल आपको तीन चरण से गुजरना होगा और आपकी गाड़ी की सही वैल्यू लग जाएगा। ऑनलाइन बेचने के लिए आप Olx, Car 24, Spinny जैसे तमाम यूज्ड कारों में डील करने वाली कंपनियों के वेबसाइट पर जा सकते हैं। जहां आपको मामूली स्टेप्स का पालन करना होगा। उन डिटेल्स को भरने के लिए आप गाड़ी की डिटेल्स अपने पास रख लें।

ये भी पढ़े – महिलाओ के लिए मार्केट में आ गयी फैंसी डिजाइन वाली ज्वेलरी इसको पहनने के बाद चाँद सी खूबसूरत दिखती है महिला।

ऑनलाइन गाड़ी की डिटेल्स भरें

वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपको अपनी गाड़ी से जुड़ी हुई सारी डिटेल्स भरने होंगे। उदारण के तौर पर वाहन मालिक का नाम, चेचिस नंबर, आरसी, सर्विस हिस्ट्री आदि। उसके बाद आप दूसरे स्टेप की ओर बढ़ें। डिटेल्स भरने के बाद आपको उस गाड़ी की असल कीमत बताई जाएगी, जिसके बाद कुछ ऑफर्स भी मिलते है, उसको अप्लाई करने के बाद आप अपनी गाड़ी ट्रू वैल्यू जान सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News