आज आपको बताते हैं दुनिया के सबसे खतरनाक सांप के बारे में
King Cobra – दुनिया भर में पाई जाने वाली साँपों की सभी प्रजातियों से अगर कोई सांप सबसे खतरनाक है तो वो है किंग कोबरा सांप। इस सांप का नाम भर सुन लेने से अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। लेकिन इनसे जुड़े वीडियो देखना और इनके बारे में जानने की सभी को रूचि रहती है। यही कारण है की अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले हैं की आखिर दुनिया के सबसे खतरनाक सांप यानि किंग कोबरा का मुख्य भोजन क्या है।
क्या है वैज्ञानिक नाम | Scientific Name of King Cobra
दुनिया में पाई जाने वाली हर एक चीज का कोई न कोई वैज्ञानिक नाम जरूर होता है ऐसे में जाहिर सी बात है की किंग कोबरा सांप का भी वैज्ञानिक नाम है। असल में किंग कोबरा सांप को ओफियोफेगस हन्नाह (Ophiophagus hannah) नाम से भी जाना जाता है। अब अगर इस नाम के पीछे जुड़े तथ्यों की बात करें तो इसमें मौजूद ओफियोफेगस(Ophiophagus) शब्द को ग्रीक भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ होता है सांप खाने वाल।
- ये खबर भी पढ़िए :- Jugaad Gaadi – सड़क पर दौड़ रही जुगाड़ गाड़ी बनी आकर्षण का केंद्र
क्या सांप को ही खा लेता है किंग कोबरा
जैसा की इसके नाम में ही सांप खाने वाला जुड़ा हुआ है तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की ये सांप खाता है। इसका 100 प्रतिशत आहार बिग स्नेक हैं. कोबरा को किंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह सांप चलती फिरती जहर की खदान है. इसमें इतनी भारी मात्रा में जहर होता है कि अगर ये हाथी को डंस ले तो उसका बचना भी नामुमकिन है।
ये भी है कोबरा का आहार | what does a King Cobra eat
ऐसा नहीं है कि यह सांप सिर्फ बाकी के सांपों को ही खाता है, यह मेंढक, मछली, चूहे भी खाता है, लेकिन यह इतना खूंखार है कि बाकी के सांप भी खा जाता है।
यहाँ पूजा जाता है किंग कोबरा
भारत में किंग कोबरा पूज्य सांप है और इसकी पूजा भी की जाती है. भारत के अलावा ये खतरनाक सांप चीन और एशिया के कई देशों में पाया जाता है. किंग कोबरा की लंबाई 6 मीटर तक हो सकती है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Sherni Ka Video – शिकार करने आई शेरनी को मिली बुरी हार
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.