Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

G-20 Summit Cars – 18 करोड़ में किराय पर ली 20 गाड़ियां 

By
On:

सुरक्षा के मद्देनजर बुलेट प्रूफ कारों का इंतजार 

G-20 Summit Carsदेश में पहली बार आयोजित होने वाले G20 Summit के लिए देश की राजधानी में पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं | G20 Summit में विश्व भर से राष्ट्रअध्यक्ष शिरकत करने वाले हैं। जिसमे  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सहित दुनियाभर के बड़े लीडर इसका हिस्सा होने वाले हैं। दिल्ली में होने वाले G20 Summit को लेकर हर दृष्टि से बड़े स्तर पर तैयारियां कर ली हैं। 9 और 10 को इसका आयोजन हो रहा है. इससे पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. आने वाले नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 20 बुलेटप्रूफ कारें (Bulletproof Cars) किराए पर ली हैं | 

18 करोड़ रुपये के किराये पर 20 बुलेट प्रूफ कारें | G-20 Summit Cars  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने 18 करोड़ रुपये के किराये पर 20 बुलेट प्रूफ कारें लीज पर ली हैं. वहीं, पीआईबी फैक्ट चेक की ओर से ट्वीट किया गया, “भारत सरकार ने #G20 के दौरे पर आए नेताओं की सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए 18 करोड़ रुपये में 20 ऑडी बुलेट रेसिस्टेंट कारें लीज पर ली हैं. कोई कार नहीं खरीदी गई. बीआर कारों का प्रावधान सभी HoS/HoG यात्राओं के लिए स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल प्रक्रिया है.”

कारों की खासियत | G-20 Summit Cars 

जैसी की “बुलेट प्रूफ कार” नाम से पता चलता है कि ऐसा कार जो बुलेट से सुरक्षा दे. इन कारों पर अगर कोई गोली से हमला करता है तो गोली अंदर बैठे लोगों तक नहीं पहुंच पाएगी. इन कारों की बॉडी और विंडो ग्लास को इतना मजबूत बनाया जाता है कि उन्हें गोली पार नहीं कर पाती है. सुरक्षा के मद्देनजर इन कारों का इस्तेमाल होता है. जब किसी व्यक्ति को यातायात के दौरान ज्यादा सुरक्षा की जरूरत होती है तो बुलेट प्रूफ कारें अच्छा ऑप्शन होती हैं। 

Source-Internet  
For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “G-20 Summit Cars – 18 करोड़ में किराय पर ली 20 गाड़ियां ”

  1. sugar lashスタッフ一同 > 取扱説明書ダウンロード  どうやらこの世界では、ゲーム上の役割がそのキャラクター(もしくはプログラム)の「仕事」であるらしく、しかしそれでいて「悪役」がゲーム内社会においての「性格」にも反映されていて、悪役はゲームが終わっても、そのゲーム内の社会では嫌われ者らしい。 ゲームの主人公であるフェリックスは、ラルフに対してまだわりと気を使ってるものの、その他大勢の一人であるジーンなどは、露骨にラルフを毛嫌いしている。 仮にこの後、彼女がいないことで不具合認定されてシュガー・ラッシュの筐体が撤去されてしまったとしたら、彼女自身はそれで本当に幸せなのだろうか。それが「そんなの関係ない、私の人生と幸せは私のもの」の範囲に収まるとは、私にはどうしても思えないのだ。「自身の歩みたい人生を選ぶ」は、故郷の仲間を消滅させる危険性を冒してまで優先して良いのだろうか。あまりにも天秤の片方が重いのでは、と。
    https://www.tamilnadutherapist.in/gambling-games/%e3%82%b7%e3%83%a5%e3%82%ac%e3%83%bc%e3%83%a9%e3%83%83%e3%82%b7%e3%83%a5%ef%bc%9a%e3%83%97%e3%83%ac%e3%82%a4%e3%83%a4%e3%83%bc%e3%81%91%e3%82%aa%e3%83%b3%e3%83%a9%e3%82%a4%e3%83%b3%e3%82%ab%e3%82%b8/
    ※ボーナスの反映には最大72時間かかります。GGベガス(GGポーカー)公式サイトはこちら▷ YouTubeチャンネルでオンラインカジノの遊び方やスロットの解説をしているので、あまり知識のない方でも学びながら遊べます。 オンラインカジノは各国の法律を遵守してご利用ください。日本国内からの利用は賭博行為とみなされます。 シュガーラッシュ同様に多くの後継機を持つmoon princessは最大配当が賭け金の5000倍とカンストが狙える台です。 01月23日21時ランキング プラグマティックプレイの『シュガーラッシュ1000』は、長年人気台として親しまれた同社のスロット『シュガーラッシュ』をさらにパワーアップしたカジノスロットです。お菓子の国をイメージしたファンシーなスロットとなっており、同じ図柄が5つ以上隣り合ったら配当をゲットします。

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News