Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral News – ससुर को बहु से हुआ प्यार, घर में लगे cctv कैमरे से खुली पोल,

By
On:

Viral News – एक सभ्य परिवार वहीं कहलाता है जहां मर्यादा और लाज-लिहाज है। जिस परिवार में यह नहीं बचा उनका तबाह होना निश्चित है। कई बार ऐसा होता है कि लोग घर-परिवार की मर्यादा को लांघकर कुछ ऐसा कर बैठते हैं। जिससे कई जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं। ये गलतियां किसी से भी हो सकती हैं। चाहे वह घर का बुजुर्ग हो या घर का कोई लड़का-लड़की। ऐसा ही मामला ब्रिटेन से सामने आया है। जहां एक ससुर और बहु ने अपने बीच के रिश्ते को तार-तार कर दिया। दोनों ने मर्यादाओं को लांघकर कुछ ऐसा काम कर दिया कि एक बेटे की पूरी जिंदगी ही बर्बाद हो गई।

यह भी पढ़े – Video – बॉडी बिल्डर के केट कटिंग का ये अनोखा तरीका हुआ वायरल, आप भी देखिए वायरल वीडियो,

ससुर को बहु से हो गया प्यार

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, डेकलन फुलर की 22 वर्षीय पत्नी स्टेफनी उसके ही पिता के साथ घर में छुप-छुप कर रोमांस कर रही थी। जब पति को यह बात पता चली तो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ससुर-बहु को एक दूसरे से प्यार हो गया था। 44 वर्षीय डेकलन की अपनी बीवी के साथ एक 2 साल की बच्ची भी थी। जिसकी देखरेख के लिए उसने घर में कैमरा लगवा रखा था। इसी कैमरे की वजह से उसे अपनी बीवी की बेवफाई के बारे में पता चला।

यह भी पढ़े – Viral Video – घर बनाने के लिए ऐसा लगाया दिमाग की वीडियो देख लोग बने फैन,

अपने ही ससुर के बच्चों की मां बनने जा रही महिला

डेकलन के पिता डेरन उसके ही घर पर रह रहे थे क्योंकि उस वक्त उनकी नौकरी उनके हाथ से चली गई थी। ऐसे में डेरन पूरे दिन घर पर ही रहते थे। एक दिन डेकलन की नजर अपने घर में लगे हुए कैमरे में गई। उसने देखा कि उसकी पत्नी बार-बार उसके पिता के कमरे में जा रही है। उसका शख तब और बढ़ गया जब वह उस कमरे में रात भर रूकी और सुबह में बाहर निकली। जब डेकलन ने इस बारे में अपनी पत्नी से पूछा तो उसे सच्चाई पता लगी। लेकिन डेकलन को बड़ा धक्का तब लगा जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी उसके पिता के बच्चे की मां बनने वाली है। उसकी पत्नी को twins होने वाले हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News