Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral Video – इस सुंदर हैंडराइटिंग ने सबको किया हैरान, प्रिंटिंग मशीन को किया फ़ैल,

By
On:

Viral Video – एक समय था जब हैंडराइटिंग का लोगों के जीवन में काफी महत्व होता था। आपकी हैंडराइटिंग के आधार पर लोग आपके व्यक्तित्व का अंदाजा लगाते थे। आपने एग्जाम में थोड़ा कम भी लिखा हो मगर आपकी हैंडराटिंग प्रभावशाली है तो टीचर भी अच्छे नंबर दे देते थे। मगर जब से जमाना डिजिटल हुआ है, अच्छे हैंडराइटिंग का महत्व पहले की तुलना में कम हो गया है। अब तो हर काम कंप्यूटर या फोन से ही हो जाते हैं। किसी को कागज पर लिखने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। मगर अभी सोशल मीडिया पर हैंडराइटिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी बोल उठेंगें कि इसके आगे तो प्रिंटिंग मशीन भी फेल है।

यह भी पढ़े – Viral Video – इस लड़की का अजीब गरीब मेकअप देख लोग हुए शॉक, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल,

सुंदर हैंडराइटिंग के हुए सब दीवाने

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @ThebestFigen अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक शख्स कॉपी पर कुछ लिखते हुए दिख रहा है। उसकी लिखावट इतनी सुंदर है कि आप बस देखते ही रह जाएंगे। वीडियो में अगर उसके हाथ नहीं आते तो आप यह बात कभी नहीं मानते कि ये लिखावट एक इंसान की है। इतनी सुंदर लिखावट देखने के बाद लोग इसकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। एक बंदे ने लिखा- काश मेरी भी राइटिंग ऐसी ही होती। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह इंसान नहीं एक रोबोट है। एक और इंसान ने लिखा- कितनी सुंदर हैंडराइटिंग है।

https://twitter.com/i/status/1695498702339600460

इस पर खबर लिखे जाने तक वीडियो को 138K व्यूज मिल चुके हैं और इसी के साथ 3 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

यह भी पढ़े – Viral Video – बच्चें ने मां को दिया चकमा, पढ़ते समय फोन चलाने के लिए लगया जुगाड़, आप भी देखिए

मुझे पूरी यकीन है कि आपने इतनी सुंदर हैंडराइटिंग पहले कभी नहीं देखी होगी। इस वीडियो को देखने के बाद आपको जरूर अपनी हैंडराइटिंग का ख्याल आया होगा क्योंकि अच्छी राइटिंग के चक्कर में हर किसी ने अपने टीचर और माता-पिता से डांट खाई होती है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News