iPhone 15 की लॉन्चिंग से पहले Clones की भरमार
iPhone Clones iPhone 15 – अगर आप भी एक iPhone लवर हैं और Apple के लेटेस्ट iPhone यूज़ करते हैं तो ये खबर आपके काम की है जिस तरह अभी Apple अपने लेटेस्ट iPhone 15 की लॉन्चिंग की तैयारी में है ऐसे में आपको ये भी बताते चले की इसके पहले के मॉडल के क्लोन मार्केट में 10 से 15 हजार रुपये कीमत में अवेलेबल हैं। ऐसे में कहीं आप ठग न जाएं इसीलिए आपको दोनों के बीच का फर्क जान लेना जरुरी है। चलिए आपको बताते चलते हैं की आप असली और क्लोन में फर्क कैसे समझें।
बैटरी
अगर आपको असली और नकली iPhone की पहचान करनी है तो इसका सबसे बेहतर जरिया है बैटरी , अगर आपका आईफोन चार्ज करने के बाद सिर्फ कुछ ही घंटे तक चलता है तो मन कर चलिए कि आप क्लोन वाला मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं।
हैंग होने की समस्या | iPhone Clones iPhone 15
अगर आपका फ़ोन हैंग हो रहा है तो ये चिंता का विषय है क्योंकि असली आईफोन शायद कभी हैंग ही नहीं करता है लेकिन नकली मॉडल में समस्या देखने को मिलती है ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि यह मॉडल नकली है।
कैमरा क्वालिटी
कैमरा से आप किसी भी आईफोन की असलियत जान सकते हैं क्योंकि आईफोन के कैमरा को बेहतरीन माना जाता है और अगर आपके वाले मॉडल से अच्छी क्वालिटी वाली फोटोस नहीं क्लिक हो पा रही हैं तो समझ जाइए कि यह नकली मॉडल है।
रिफ्रेश रेट | iPhone Clones iPhone 15
रिफ्रेश रेट एक ऐसा तरीका है जिसे चेक करके आप 1 मिनट में जा सकते हैं कि आईफोन का डिस्प्ले असली है या नकली और रिफ्रेश रेट अगर बहुत ज्यादा स्लो हो तो आपको समझ जाना चाहिए कि मॉडल नकली है।
रियर पैनल करें चेक
रियर पैनल को चेक करना सबसे जरूरी होता है क्योंकि नकली आईफोन में यह प्लास्टिक का बना रहता है जबकि असली वाले मॉडल में जो बैक पैनल है उसे ग्लास मटीरियल से तैयार किया जाता है जिसे कहीं ज्यादा प्रीमियम नजर आता है।
Source-Internet
- ये भी पढ़िए :- Disney+Hotstar पर फ्री में देख सकेंगे Asia Cup और World Cup