लोगों को अपने घर में अक्सर हरे भरे पेड़ लगाने की आदत है कई बार लोग कई तरह के वास्तु के हिसाब से घर में पेड़ लगाते हैं। हर कोई चाहता है की उसे धन की प्राप्ति हो और इसके लोग मानते हैं की घर में मनी प्लांट लगाने से घर में घर में धन की आवक बढ़ती है। लेकिन वास्तु में कई ऐसे पौधे बताए गए हैं, जिन्हें घर में लगाने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है, वास्तु के अनुसार क्रासुला प्लांट मनी प्लांट से भी ज्यादा तेज असर दिखाता है
किस दिशा में रखे क्रसुला का पौधा
वास्तु शास्त्र में क्रासुला का पौधा बहुत शुभ माना गया है. ये पौधा बेहद लाभकारी सिद्ध होता है. ऐसा माना जाता है कि इसे घर में लगाने से व्यक्ति की आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाती हैं. साथ ही, धन के नए रास्तु खुलते हैं. व्यक्ति के हाथ में धन ही धन होता है. वास्तु के अनुसार इसे धन के पौधे के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन इसे सही दिशा में लगाना जरूरी है
फेंगशुई में भी है लाभकारी
फेंगशुई में भी क्रासुला का पौधा बहुत लाभकारी माना गया है. इसे घर में लगाने से जहां धन का आकर्षण बढ़ात है. वहीं, सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. अगर आपके पास पैसा है, लेकिन पैसा टिकता नहीं है, तो भी क्रासुला का पौधा लगा सकते हैं. जल्द ही लाभ होगा.
इन नामों से जाना जाता है