Honda SP 160 – Apache Pulsar को टक्कर देने आई Honda की नई बाइक 

By
Last updated:
Follow Us

दो वेरिएंट में उपलब्ध है ये बाइक 

Honda SP 160देश में ऐसे तो ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कई गाड़ियां मौजूद हैं लेकिन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने और मार्किट में अपना दबदबा कायम रखते लगातार कंपनियां नई गाड़ियां लॉन्च करते रहती हैं। इसी कड़ी में अब स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट की बाइक जैसे की पल्सर 150 और अपाचे आरटीआर 160 को कड़ी टक्कर देने हौंडा  मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने अपनी नई बाइक मार्केट में लॉन्च कर दी है जो की नई SP 160 है।

जिसकी शुरूआती एक्स शो रूम प्राइस 1.17 लाख रुपये है। मार्केट में इस बाइक के आपको दो वेरिएंट मिलेंगे जिसमे आपको सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क ऑप्शन मिलेंगे। और आपको बताते चलें की ट्विन डिस्क ऑप्शन की कीमत 1. 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

एसपी 125 नया और बड़ा वर्जन | Honda SP 160 

एसपी 160 मूल रूप से एसपी 125 का नया और बड़े इंजन वाला वर्जन है. इसमें समान बॉडी पैनल, वी-शेप की एलईडी हेडलाइट, थोड़ा चौड़ा टैंक, उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ सिंगल-पीस सीट, सिंगल ग्रैब रेल, क्रोम शील्ड के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मफलर मिलता है, जो काफी समान डिजाइन वाला फील देता है। 

6 कलर ऑप्शन में अवेलेबल | Honda SP 160 

होंडा नई एसपी 160 के साथ 6 कलर ऑप्शन पेश कर रही है, जैसे- मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे. होंडा एसपी 160 की अंडरपिनिंग यूनिकॉर्न 160 और एक्स ब्लेड वाली हैं।  इस बाइक की डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होने वाली है। 

Source – Internet 

Leave a Comment