Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jimny Off-Roading Video – जिम्नी से ऑफ रोडिंग करने गए शख्स का हुआ बुरा हाल 

By
On:

कीचड़ में फसते ही बुलाना पड़ा ट्रेक्टर 

Jimny Off-Roading Videoमहिंद्रा थार को टक्कर देने ऑटोमोबाइल क्षेत्र में मारुती ने अपनी जिम्नी लॉन्च की है जिसे लोग थार के ऑप्शन के रूप में देख रहे हैं। ये गाडी मार्केट में आते ही लोग इसके साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आए। कुछ लोग इसे कच्ची उबड़ खाबड़ सड़कों पर ऑफ रोडिंग करने के लिए निकल पड़े।

मगर मारुती जिम्नी से ऑफ रोडिंग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की ऑफ रोडिंग के दौरान मारुती को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की जिम्नी के कीचड में फसते ही उसे ट्रेक्टर के सहारे बाहर निकाला गया। 

अलग से लगाए गए टायर | Jimny Off-Roading Video 

यूट्यूबर ने वीडियो में बताया कि वह जिस जिम्नी को लेकर ऑफ-रोडिंग के लिए गया था, उसमें टायर्स बदलवाए गए थे. इस जिम्नी में कंपनी द्वारा दिए गए टायर्स नहीं थे बल्कि उसने बाहर से अलग टायर्स लगवाए हुए थे. इसके अलावा, पूरी गाड़ी बिल्कुल वैसी ही थी, जैसी कंपनी ग्राहकों को बेचती है। 

कीचड़ से बाहर निकाला | Jimny Off-Roading Video 

वैसे तो ऑफ-रोडिंग के दौरान जिम्नी काफी बेहतर परफॉर्म करती नजर आई लेकिन एक जगह कीचड़ में जाकर यह फंस गई. यहां इसके केबिन के अंदर भी पानी घुस गया .इसके बाद स्थिति यह थी कि जिम्नी को उस कीचड़ से बाहर निकाल पाना मुश्किल था. फिर वहां ट्रैक्टर की मदद ली गई. जिम्नी को पीछे की ओर से ट्रैक्टर से बांधा गया और कीचड़ से बाहर निकाला गया। मगर वीडियो में आप आगे देखेंगे की जिम्नी को वापस वही से निकाला गया तो आराम से निकल गई। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Jimny Off-Roading Video – जिम्नी से ऑफ रोडिंग करने गए शख्स का हुआ बुरा हाल ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News