कैमरे में कैद हुआ अद्भुत नजारा
full rainbow video – बारिश के दिनों में आसमान में इंद्रधनुष नजर आना आम बात है सुहाने मौसम में सतरंगी इंद्रधनुष एक अलग ही एहसास करवाता है आइए में आपने अब तक कुछ हिस्सों में इंद्रधनुष का कुछ हिस्सा ही देखा होगा। इंद्रधनुष आम तौर पर सेमी सर्किल में ही नजर आता है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे इंद्रधनुष अधूरा नहीं बल्कि पूरा सर्किल में नजर आ रहा है। वीडियो देख कर सभी की आँखें इस दुर्लभ नज़ारे पर अटकी रहीं।
इंद्रधनुष का शानदार नजारा | full rainbow video
आसमान में दिखाई देने वाले इंद्रधनुष असल में गोल होते हैं, लेकिन ये अक्सर आधे ही नजर आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर गोल इंद्रधनुष का एक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. वीडियो को देख चुके लोग पूछ रहे हैं कि, क्या ये सच में असली रेनबो है. दरअसल, बारिश में अक्सर रिफ्लेक्शन में कमी के कारण ये सिर्फ आधे नजर आते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि, जमीन पर अक्सर इंद्रधनुष आधा ही दिखाई पड़ता है, लेकिन अगर हवाई जहाज से देखा जाए तो इंद्रधनुष गोल ही नजर आएगा।
वायरल हुआ वीडियो | full rainbow video
जमीन पर रिफ्लेक्शन धरती पर समाने के कारण ये हमें सिर्फ आधा ही नजर आता है, लेकिन अगर ऊंचाई से देखा जाये तो आसमान में ये पूरा गोल नजर आएगा. 5 दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 15 लाख 12 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।