Bhopal Nagpur Highway – माचना पर बने पुल के चालू होने से मिलेगी राहत

By
On:
Follow Us

Bhopal Nagpur Highwayशाहपुर बैतूल-भोपाल मार्ग पर बारिश के दिनों में शाहपुर की माचना नदी में बार-बार यातायात बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फोरलेन निर्माण का कार्य निर्माणाधीन है। और पाढर और भांैरा का फोरलेन वाला रास्ता शुरू होने से लोगों को काफी सुविधा हो गई है।

वहीं शाहपुर में माचना के ऊपर बने नए पुल को शुरू कर दिया जाता है तो लोगों को काफी सुविधा होगी। बताया जा रहा है कि 10 से 15 दिनों के पश्चात नवनिर्मित पुल को एक तरफ से चालू करने की तैयारी की जा रही है। अगर यह चालू हो जाता है तो वाहनों को शाहपुर के अंदर नहीं जाना पड़ेगा। बाहर से ही वाहन निकल जाएंगे।

गौरतलब है कि शाहपुर के अंदर माचना नदी पर बना पुल काफी पुराना हो गया है। पुल की ऊंचाई कम होने के कारण बारिश के दिनों में इस पुल पर पानी आ जाने से यातायात बंद हो जाता है और दोनों ओर लंबा जाम लग जाता है। इसके अलावा पुल पर गड्ढे भी हो गए हैं जिससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।