Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Internet Speed Tips – फ़ोन में करे Sim Card की यह सेटिंग, राकेट की तरह दौड़ेगा तेज इंटरनेट स्पीड,

By
On:

Internet Speed Tips : आज अगर एक स्मार्टफोन में सबसे जरूरी चीज की बात की जाए तो वह है इंटरनेट। इंटरनेट के बिना आज के दौर में स्मार्टफोन एक डिब्बे की तरह है। हमारे डेली रूटीन के कई ऐसे काम होते हैं जिन्हें हम स्मार्टफोन से करते हैं और उसके लिए अच्छी इंटरनेट स्पीड का होना बहुत जरूरी होता है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि हमारे फोन की स्पीड अचानक कम हो जाती है जिससे हमारे काम रुक जाते हैं। इंटरनेट स्पीड ठीक न मिलने पर हम फोन को ठीक करने की सोचते हैं। अगर आपको भी इस तरह की दिक्कत होती है तो आज कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप कुछ ही मिनट में अपने फोन में तेज इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं।

यह भी पढ़े – Tesla Price In India – इंडिया में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के टॉप मॉडल की वस इतनी होगी कीमत, जानिए पूरी डिटेल,

दरअसल कई बार स्मार्टफोन और सिम की गलत सेटिंग की वजह से भी हमें ठीक से इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाती। हम सिम कार्ड में सही सेटिंग लगाकर भी तेज इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं। हम आपको सिम कार्ड की कुछ खास सेटिंग बताने वाले जिससे इंटरनेट स्पीड को कई गुना बढ़ा सकते हैं…

स्मार्टफोन में ऐसे बढ़ाएं इंटरनेट की स्पीड

1.कई बार सिम स्लाट में ठीक से सिम फिट न होने की वजह से भी इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है। इंटरनेट स्पीड धीमी होने पर सिम को निकाल कर उसे ठीक से सेट करें।

2.सिम कार्ड को लगाने से पहले सिम ट्रे और सिम स्लाट को साफ करना चाहिए। कई बार कचरा जमा होने से भी नेट की स्पीड में दिक्कत आती है।

3.अगर आपको सिम कार्ड दूसरे नंबर के स्लॉट पर पड़ा है और इंटरनेट स्पीड धीमी हो गई है तो एक बार इसे निकाल कर सिम स्लाट 1 पर लगाएं। कई बार डिफाल्ट रूप से स्लाट नंबर वन में तेज स्पीड मिलती है।

4.अगर आपके स्मार्टफोन पर इंटरनेट स्पीड धीमी मिल रही है तो एक बार फोन की सेटिंग पर जाकर नेटवर्क को चेक कर लें। सिम नेटवर्क को 4G,5G, LTE मोड पर रखें। इससे इंटरनेट की स्पीड कई गुना तेज हो जाएगी।

यह भी पढ़े – Maruti Suzuki XL6 – मारुती की इस कार का फर्स्ट लुक देख पागल हुए लोग, जानिए फीचर्स,

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Internet Speed Tips – फ़ोन में करे Sim Card की यह सेटिंग, राकेट की तरह दौड़ेगा तेज इंटरनेट स्पीड,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News