Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

राशन कार्ड अपडेट : राशन कार्ड धारको के लिए खुशखबरी इन गरीब परिवार को अब 10-10 किलो बढ़ के मिलेगा राशन

By
On:

राशन कार्ड अपडेट : राशन कार्ड रखने वालों की हुई बल्ले-बल्ले,अब मिलेगा 10 किलो ज्यादा राशन,सरकार ने जारी किया आदेश केंद्र सरकार के साथ ही कई राज्य सरकारों दवा जनता के लिए फ्री राशन की योजना चलाई जा रही है। राशन कार्ड रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है.

अगर आप भी फ्री राशन की सुविधा का फायदा ले रहे हैं तो अब आपको 10 किलो ज्यादा राशन मिलेगा.केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से राशन कार्डधारकों (Ration Cardholder) को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. अब फिलहाल राज्य सरकार (State Government) ने एक्स्ट्रा राशन देने का फैसला लिया है.सरकार के इस फैसले का फायदा देश के करीब 57 लाख लोगों को मिलेगा.अगर आपके पास भी राशन कार्ड (Ration Card) है तो आप सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का फायदा ले सकते हैं।

सरकार पर पड़ेगा 1.80 करोड़ का बोझ

राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 1.80 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. जनता क सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि गरीब परिवारों के वित्तीय बोझ को दूर करने और भोजन एवं पोषण सुरक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इसे संशोधित दरों के साथ दोबारा शुरू किया गया है.

लेकिन अब राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से 10 किलो अधिक राशन मुफ्त दिया जाएगा। देखा जाए तो केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से आम जनता के लिए कई तरह की राशन कार्ड योजनाएं चालू की गई है। अब इनमे एक्स्ट्रा राशन देने के बाद भी कही गई है। इस फैसले से देश के 57 लाख लोगो का फायदा होगा।

गरीब परिवारों को मिलेगा फायदा

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रधानमंत्री खाद्य अनुपूरक योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत अब गरीब लोगों को कम कीमत पर 10 किलो राशन अधिक दिया जाएगा। हाल ही में जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस बात की घोषणा की है।


Ration Card : 
केंद्र सरकार के साथ ही कई राज्य सरकारों दवा जनता के लिए फ्री राशन की योजना चलाई जा रही है। अगर आपके पास भी राशन कार्ड (Ration Card) है तो आप सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का फायदा ले सकते हैं।

लेकिन अब राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से 10 किलो अधिक राशन मुफ्त दिया जाएगा। देखा जाए तो केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से आम जनता के लिए कई तरह की राशन कार्ड योजनाएं चालू की गई है। अब इनमे एक्स्ट्रा राशन देने के बाद भी कही गई है। इस फैसले से देश के 57 लाख लोगो का फायदा होगा।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने प्रधानमंत्री खाद्य अनुपूरक योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत अब गरीब लोगों को कम कीमत पर 10 किलो राशन अधिक दिया जाएगा। हाल ही में जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने इस बात की घोषणा की है।

30 सितंबर तक लिंक करा लें राशन

सरकार ने राशन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारिख को बढ़ा दी है. पहले ये ताखिर 30 जून तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है. बता दें कि अंत्योदय लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराना बेहद ही जरूरी है. ये पूरी प्रक्रिया बिलकुल मुफ्त है. मुफ्त में कराने के लिए आपको नजदीक के संबंधित कार्यालय में विजिट करना होगा.

मिल रहा है फ्री राशन

वर्तमान में राज्य के हर सदस्य के हिसाब से 4 किलो राशन की सुविधा दी जा रही है। लेकिन अगर राज्य सरकार के आदेश के अनुसार 25 रुपये प्रति किलो की कीमत पर 10 किलो एक शासन की सुविधा दी जा रही है। राज्य में 14 लाख से ज्यादा लोगों के पास राशन कार्ड (Ration Card) है जिनमे 57 लाख से ज्यादा लोग PMFSS का फायदा ले रहे है।

Also read : Oben Rorr – शुरू हुई इस Electric Bike की डिलीवरी 187 KM की रेंज

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “राशन कार्ड अपडेट : राशन कार्ड धारको के लिए खुशखबरी इन गरीब परिवार को अब 10-10 किलो बढ़ के मिलेगा राशन”

  1. imToken是一款安全便捷的数字钱包,支持多链资产管理。用户可以通过imToken官网轻松下载最新版本,支持中文界面,帮助你快速管理比特币、以太坊等数字货币。简单的安装流程让新手和资深用户都能轻松上手,保障资产安全。立即访问imToken官网,下载最新版本,体验优质的数字资产管理服务Android

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News