सबसे अमीर खलनायकों की सूची में शुमार हैं ये 5 एक्टर
Film Industry Villains – अगर हम बॉलीवुड कहें तो आप समझ जाएंगे की एक्शन थ्रिल रोमांस और कॉमेडी का पिटारा ऐसे में बॉलीवुड के दो छोर होते हैं हीरो और विलन। लेकिन आज हम आपको बताएंगे की आखिर बॉलीवुड के ऐसे कौन वो 5 विलन है जो की करोड़ पति हैं और उनके पास करोड़ों की संपत्ति है।
Ashish Vidyarthi: भारत के सबसे प्रसिद्ध खलनायकों में से एक आशीष विद्यार्थी हैं, जिन्होंने विभिन्न भाषाओं में 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. हाल ही में उन्होंने अपनी दूसरी शादी की है जिसके चलके खूब सुर्खियों में रहे. 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, आशीष की कुल संपत्ति 82 करोड़ रुपए है और विद्यार्थी ने अपने शक्तिशाली प्रदर्शन से उद्योग पर एक अमिट छाप (indelible mark) छोड़ी है. निगेटिव रोल में की गई उनकी व्यापक फिल्मोग्राफी (extensive filmography) और वित्तीय सफलता (financial success) उन्हें एक सुपरस्टार विलन बनाती है. वे एक फिल्म के 40- 50 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
Ashutosh Rana: फिल्म ‘दुश्मन’ में खलनायक की भूमिका के लिए याद किए जाने वाले आशुतोष राणा की कुल संपत्ति 55 करोड़ रुपए है. अपने अभिनय कौशल के अलावा, राणा के पास मध्य प्रदेश में 3 करोड़ रुपए का एक लग्जरी हाउस है. वे मित्सुबिशी पजेरो और बीएमडब्ल्यू एक्स1 जैसी प्रतिष्ठित कारों के मालिक हैं. उनकी प्रभावशाली संपत्ति एक अभिनेता के रूप में उनके समर्पण और प्रतिभा का उदाहरण है. वे एक फिल्म के 4-5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
Prakash Raj: नकारात्मक भूमिकाओं के क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्ति प्रकाश राज हैं. वे लगभग 36 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के मालिक हैं और उन्होंने कई बॉलीवुड से लेकर दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी खलनायक के किरदार निभाए हैं. प्रकाश प्रति फिल्म 2.50 करोड़ रुपये चार्ज करते हुए हैं और वे कई टेलीविजन शो और स्टेज शो भी करते हैं. अभिनय के अलावा प्रकाश राज की प्रोडक्शन कंपनी उनके वित्तीय मुनाफे को बढ़ाती है.
Mukesh Rishi: टॉलीवुड खलनायकों में एक अहम नाम मुकेश ऋषि का है, जिनकी अनुमानित कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपए है. मुकेश ऋषि ने अपनी खतरनाक ऑन-स्क्रीन उपस्थिति और यादगार अभिनय से इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ी है. ज्यादातर फिल्मों में वे निगेटिव रोल्स में ही दिखते हैं और लोग उन्हें इसी भूमिका में ज्यादा पसंद करते हैं.
Rana Daggubati: राणा दग्गुबाती ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ में खलनायक भल्लालदेव के किरदार से मशहूर हुए. उनकी सालाना कमाई 8 करोड़ रुपए से ज्यादा है और वे प्रति फिल्म 4-5 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. ये वाकई चौकाने वाला है कि वे निगेटिव रोल के जरिए भी लीड हीरोइन से ज्यादा पैसा चार्ज करते हैं. लगभग 45 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ, राणा दग्गुबाती ने एक अभिनेता के रूप में अभिनय का लोहा मनवाया है. निगेटिव रोल के जरिए उन्होंने टॉलीवुड और उससे परे अपने लिए एक जगह बनाई है.