Baaz Ka Video – शार्क को झपट कर समंदर पर मंडराने लगा बाज 

By
On:
Follow Us

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल 

Baaz Ka Videoआसमान में रहने वाले पक्षियों में सबसे ज्यादा खतरनाक होता है बाज जो की सभी दूसरे पक्षियों से ऊँचा उड़ता है। बाज की सबसे अलग बात होती है उसके शिकार करने का तरीका। दरअसल बाज आसमान से ही अपने शिकार पर निशाना साध लेता है और सीधे नीचे आ कर के उसपर झपट्टा मार देता है।

एक ऐसा ही बाज के शिकार से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक बाज ने समंदर में डुबकी लगा कर बड़ी सी शार्क को अपने पजों में पकड़ लेता है और फिर उसे लेकर समंदर पर मंडराने लगता है। 

बाज ने बनाया शार्क को अपना शिकार | Baaz Ka Video 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह बाज आसमान से आता है और समुद्र में डुबकी मार देता है. फिर देखते ही देखते वो अंदर से शार्क को दबोचकर बाहर निकलता है और उड़ान भर देता है. बाज अपने पंजे में दबोचकर शार्क को समुद्र के ऊपर उड़ाता हुआ दिख रहा है |

https://twitter.com/TheFigen_/status/1668962742873759744?s=20

नीचे कई सैलानी मौजूद थे और उन्होंने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया. पहली नजर में तो ये शार्क ही नजर आ रही है. लेकिन हो सकता है कि वीडियो को इस तरह से शूट किया गया हो कि छोटी मछली भी बड़ी नजर आने लगी है. हम वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहे हैं.

वायरल हुआ वीडियो | Baaz Ka Video 

बाज ने जिस तरह से शार्क को लेकर उड़ान भरी वो अपने आप में हैरतअंगेज है. इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसे सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया जा रहा है. इस नजारे को देख नेटिजन्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने में लगे हुए हैं. इस रेयर व्यू को अभी तक 54 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और साथ ही हजारों की संख्या में इस पर लाइक्स और रिट्वीट भी आ चुके हैं. चंद सेकेंड का यह वीडियो आपको कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा.

Source – Internet 

Leave a Comment