Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kisan Ka Video – उदास बैठे किसान को गाय ने मनाया, भावुक कर देगा वीडियो 

By
On:

गाय का कुछ ऐसा अंदाज की किसान भी मुस्कुराने लगा  

Kisan Ka Videoकहते हैं जानवर भावों को समझते हैं और जैसा हम व्यवहार उनके साथ करते हैं वैसे ही वो हमारे साथ करते हैं। कई बार जानवरों से जुड़े कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे कई वीडियो आपको सोशल मीडिया पर देखने मिल जाएंगे लेकिन एक ऐसा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख कर के आप भी भावुक हो जाएंगे।

दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक किसान अपने खेत में उदास और मायूस हो कर के बैठा हुआ है और कुछ देर में वहां उसे मनाने उसकी गाय आ जाती है। गाय का अंदाज देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे | 

किसान को मनाने लगी गाय | Kisan Ka Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किसान जमीन पर घुटनों के बीच सिर रखकर बैठा है. ऐसा लगता है, किसान बेहद ही उदास है. इसी बीच दो कुत्ते उसके पास जाते हैं और उसे खुश करने की कोशिश करते हैं. हालांकि, उस किसान ने कोई जवाब नहीं दिया |

अपने मिशन में असफल होने पर कुत्ते भौंकते हुए उससे दूर चले जाते हैं. कुछ देर बाद एक के बाद एक कई सारे गायें उसकी ओर आने लगती हैं. गायों में से एक तुरंत उस किसान पर अपना सिर रगड़ कर उसे दुलारने लगती है. जैसे ही आदमी ने कोई जवाब नहीं दिया, दो अन्य गायें भी उसके करीब चली गईं और पास खड़ी हो गईं, जबकि पहली गाय अपना सिर रगड़ती रही। 

वायरल हुआ वीडियो | Kisan Ka Video 

वीडियो को हकन कपुकु ने ट्विटर पर कैप्शन के साथ शेयर किया. कैप्शन में लिखा, “सबूत है कि जानवर जानबूझकर इंसानों को खुश करने में मदद कर सकते हैं. यह किसान दुखी है. सबसे पहले, कुत्ते उसे खुश करने की कोशिश करते हैं. जब वे नहीं कर सके, तो वे गायों को बुलाते हैं. दयालुता सर्वश्रेष्ठ है.” दिल को पिघला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News