Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bhelpuri Ka Video – शख्स का भेल बनाने का अलग अंदाज, देख नहीं रुकेगी हंसी 

By
On:

भेल बनाने का तरीका देख हर कोई हैरान

Bhelpuri Ka Videoइंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म बन चूका है जहाँ कई तरह का मजेदार कंटेंट आए दिन वायरल होते रहता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों फ़ूड व्लॉगर के वीडियो काफी वायरल हो रहे है जिसमे स्वादिस्ट खाने के व्यंजन बनाते नजर आते हैं। सभी व्यंजन बनाने वालो के अपने अलग तरीके होते हैं एक ऐसा ही भेलपुरी बनाने वाले का अलग अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख कर सब हैरान है। 

भेलपुरी बनाने वाले का अनोखा अंदाज | Bhelpuri Ka Video 

ये भेलपुरी विक्रेता अपने भेलपुरी (Bhelpuri) बनाने के अनोखे अंदाज़ की वजह से लोगों के बीच पॉप्युलर हो गए हैं. लोग इन्हें डांसिंग भेलपुरी वाले के नाम से पहचानते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये दुकानदार कितनी तेज़ रफ्तार में और फुल एनर्जी के साथ भेलपुरी बना रहा है. और बनाकर झट से सर्व भी कर देता है |

वीडियो में आप सुन सकते हैं कि दुकानदार ने खुद बाताया कि वो अपनी भेलपुरी में क्या-क्या सामान डालते हैं और भेलपुरी को कैसे तैयार करते हैं. आप देख सकते हैं कि कैसे दुकानदार ने बर्तन में भेलपुरी बनाने के लिए सारे सामान को डाला और फिर चम्मच को ज़ोर-ज़ोर से बर्तन में डालकर घुमाया और घुमाते हुए साथ ही वो खुद भी डांस करने लग जाता है. और अपने इसी अंदाज़ की वजह से ये लोगों के बीच छाया हुआ है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Bhelpuri Ka Video 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर aapkabhai_foody नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 33 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 10 लाख बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Bhelpuri Ka Video – शख्स का भेल बनाने का अलग अंदाज, देख नहीं रुकेगी हंसी ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News