अगर घर की छत पर दिख जाए तो समझ जाएं होने वाला है धन लाभ
Lucky Birds – आज कल के इस भागदौड़ भरे जीवन में काफी कुछ लोग ऐसे हैं जो वास्तु और ज्योतिष में भरोसा रखते हैं। ऐसे में वो छोटी छोटी चीजों में शुभ संकेत और भी चीजें ढूंढ़ते रहते हैं। इसी कड़ी में हम आपको बताने वाले हैं की जो कोई भी पक्षी अकेले या फिर झुंड में आ कर के आपके घर की छत पर बैठते हैं तो उनमे कुछ संकेत भी छिपे हुए होते हैं। ऐसे अलग अलग पक्षियों का आना और घर की छत पर बैठना अपने आप में ख़ास होता है। दरअसल सामुद्रिक शास्त्र और शकुन शास्त्र के माध्यम से पता चलता है की पक्षियों का घर पर आना इस बात का देता हैं संकेत।
तोता | Lucky Birds
यदि तोता आपके घर की मुंडेर या छत पर आकर बैठता है तो यह किसी मांगलिक कार्य के होने का संकेत माना जाता है। तोता के आना शुभ माना गया है।
उल्लू
उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना गया है। उल्लू का आसपास दिखाई देना शुभ माना गया है। यदि घर की छत पर उल्लू दिखाई दे तो समझिए धन लाभ होने वाला है।
चिड़िया | Lucky Birds
यदि चिड़िया आपकी बालकनी या सीढ़ियों के ऊपर घोंसला बनाकर रहने लगे तो यह आपके घर में खुशियों के आगमन का संकेत होता है। यह इस बात का प्रतीक होता है कि अब आपके संकट के दिन जाने वाले हैं और परिवार में खुशियां बिखरेंगी।
नीलकंठ
नीलकंठ बहुत कम दिखाई देने वाला पक्षी है। यदि आपको छत या मुंडेर पर नीलकंठ पक्षी दिखाई दे जाए तो वह बहुत शुभ माना जाता है। इस पक्षी को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है, जो दुनिया के संकटहर्ता हैं। इस पक्षी का आना इस बात का प्रतीक होता है कि आपको किसी वाहन या संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है।
कौआ | Lucky Birds
घर के मुंडेर पर सुबह-सवेरे कौए का आकर बोलना इस बात का संकेत होता है कि आपका कोई प्रिय व्यक्ति जल्द ही आपके घर आ सकता है। अगर वह उत्तर की ओर मुंह करके बोलता है तो इसका मतलब कोई धनवान व्यक्ति आ सकता है। जबकि पूर्व की ओर मुंह करके बोलने का मतलब किसी प्रभावशाली व्यक्ति के आने का संकेत होता है |
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.