Honda Elevate SUV: होंडा की नई SUV मार्केट में हो रही है लांच क्रेटा और सेल्टॉस से करेगी मुकाबला

By
On:
Follow Us

Honda Elevate SUV: आज होंडा एलिवेट करेगी भारत में डेब्यू, अपकमिंग कार के फीचर, इंजन और कीमत की डिटेल की पूरी डिटेल यहां देखें.

होंडा कार्स इंडिया आज ऑल न्यू एलिवेट एसयूवी पेश करेगी. भारत पहला देश होगा जहां होंडा एलिवेट को पेश किया जाएगा. इसके अलावा, होंडा सिटी और होंडा अमेज के बाद नई होंडा एलिवेट कार मैन्युफैक्चरर का तीसरा वॉल्यूम पिलर होगा. ये कार मैन्युफैक्चरर के लिए एक मेक-या-ब्रेक प्रोडक्ट हो सकता है. हालांकि इस कार की अनऑफिशियल बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है. यहां हम आपको अपकमिंग हुंडई क्रेटा के फीचर्स से लेकर कीमत तक की डिटेल्स के बारे में बताएंगे.

ऑल न्यू एलिवेट एसयूवी: फीचर्स

नई एलिवेट एसयूवी में LED हेडलैंप, DRLs और टेललैंप, 17 इंच के अलॉय व्हील और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. केबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और वेंटिलेटेड सीट्स जैसी खासियतें मिल सकती हैं.

Honda Elevate: राइवल और कीमत

न्यू एलिवेट: पावरट्रेन

संभावना है कि सेडान में 6-स्पीड MT और 7-स्पीड CVT ऑप्शन के साथ 1.5-लीटरVTEC DOHC पेट्रोल इंजन (121PS की मैक्सिमम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क) है. इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन देखने के मिल सकता जिसमें 1.5-लीटर Atkinson-साइकिल पेट्रोल इंजन से कनेक्टेड एक ऑटोमेटिक-चार्जिंग, दो-मोटर e-CVT सिस्टम शामिल है.

एलिवेट की टक्कर Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और MG Astor से होगी.

बुकिंग अमाउंट: इस कार की अनऑफिशियल बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है इसका टोकन अमाउंट 21,000 रुपये है.

होंडा एलिवेट की कीमत: संभावना है कि होंडा एलिवेट एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 10.50 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

यह भी पढ़े: King Cobra Ki Ladai – जब आपस में भिड़ गए नागराज, एक दूसरे पर किया हमला 

होंडा की नई SUV मार्केट में हो रही है लांच क्रेटा और सेल्टॉस से करेगी मुकाबला

आज कंपनी ऑल न्यू एलिवेट एसयूवी को ग्लोबल लेवल पर पेश करेगी जिसमें भारत पहला देश होगा जिसमें ये कार सबसे पहले डेब्यू करेगी. इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. संभावना है कि इसे फेस्टिव सीजन के पहले लॉन्च किया जा सकता है.

Leave a Comment