Ashish Vidyarthi 2nd Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने विलेन अंदाज से मशहूर हुए आशीष विद्यार्थी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्टर ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की है।
आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रुपाली बरुआ (Rupali Barua) से गुपचुप शादी रचाई। इस कपल ने गुरुवार 25 मई को अपने करीबी लोगों के बीच कोर्ट मैरिज की। (Ashish Vidyarthi 2nd Wedding) आशीष अपनी इस शादी के मौके पर कहते हैं, ‘जिंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है।
यह भी पढ़े – Banana Kheer Recipe: बनाना शेक पीकर हो गए है बोर तो आज ही ट्राई करे ये बनाना खीर रेसिपी,
कोलकाता में की गुपचुप शादी
गुरुवार को इस कपल ने कोलकाता में शादी रचाई। जानकारी के अनुसार यह कपल जल्द अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखेगा।
कौन है आशीष की दुल्हनिया
आशीष की शादी की तस्वीरे वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है। आखिर कौन है आशीष की दुल्हनिया? बता दें, रुपाली असम में फैशन इंडस्ट्री से ताल्लुख रखती हैं। वह गुवहाटी की रहने वाली है और कोलकाता में उनका एक फैशन स्टोर है।
देर रात होगी शादी की पार्टी | Ashish Vidyarthi 2nd Wedding
बता दें, इस कपल ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि, आज सुबह हमारी सुबह कोर्ट मैरेज हुई है और शाम को हम एक गेट-टुगेदर रखेंगे। आशीष ने आगे अपनी लव स्टोरी का भी खुलासा किया और कहा, ‘अरे, वो एक लंबी कहानी है। वो कभी और बताएंगे।’(Ashish Vidyarthi 2nd Wedding), इस पर रुपाली ने कहा कि हम कुछ समय पहले ही मिले थे और हमने अपने रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में फैसला ले लिया। हम दोनों ही चाहते थे कि हमारी शादी बेहद सादगी से हो।

यह भी पढ़े – Orange Rabdi Recipe: डिनर में खाने के साथ डेज़र्ट में परोसे यह ऑरेंज राबड़ी, सब हो जायगे आपके फैन,
रुपाली से पहले राजोशी से रचाई थी शादी
आशीष की एक्स वाइफ की बात करे तो, उन्होंने एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी से शादी की थी। सालों तक साथ रहने के बाद इस कपल ने तलाक ले लिया। बता, दें राजोशी एक्ट्रेस, सिंगर और थिएटर आर्स्टिस्ट हैं।
200 फिल्मों से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है आशीष
आशीष के फिल्मी करियर की बात करें तो, उन्होंने हिंदी सिनेमा समेत 11 भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं। हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ में भी नजर आए हैं।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.